धौलपुरPublished: Jul 15, 2023 01:40:58 pm
Akshita Deora
धौलपुर के गांव नोहरदा में घर के बाहर से रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में हुई घटना को लेकर भाजपा नेत्री रितु बनावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया।
धौलपुर के गांव नोहरदा में घर के बाहर से रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में हुई घटना को लेकर भाजपा नेत्री रितु बनावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी के साथ हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जाएगा। तब तक धरना जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार, गांव नोहरदा में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार करके चारपाई पर सो रहे 50 साल के अधेड़ नग्गो हरिजन की हत्या कर दी। जब परिजनों को सुबह चारपाई के नीचे खून दिखा तो हो हल्ला मचा दिया।
इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को मोबाइल से सूचना कर दी। इस पर एएसपी एडीएफ राजेन्द्र वर्मा, सीओ उच्चैन अनीता मीणा, थानाधिकारी भोजाराम मय जाब्ते के घटनास्थल व अस्पताल पर पहुंचे। इसके बाद भरतपुर से एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम गांव में पहुची। खून के सैम्पल लेकर आसपास के इलाके में डॉग स्क्वायड को घुमाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। जहा पुलिस ने तहरीर लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद चिकित्सको से नग्गो के शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई रामवीर पुत्र छुट्टन सिंह हरिजन ने भाई नग्गो की धारदार हथियार से हत्या करने की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इंकार कर दिया है। जिस पर एसडीएम बयाना के निर्देश पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहा उन्होंने परिजनों को सरकार से मिलने वाली राहत राशि दिलाने की बात कही। देर शाम धरना हटा लिया गया।