टीआई समेत 8 यातायातकर्मी लाइन हाजिर, हाइवे पर एसीबी ने जांच में बरामद की थी अतिरिक्त राशि
धौलपुरPublished: Jul 23, 2023 11:18:25 am
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था।
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण को लेकर शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए शहर यातायात निरीक्षक एसआई मंगतूराम समेत आठ कर्मियों को लाइन भेज दिया। हालांकि, अभी टीआई के स्थान पर कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नए पुलिस अधिकारियों के ज्वाइन करने के बाद टीआई को नियुक्त किया जाएगा।