script8 traffic personnel including TI, line spot, ACB had recovered additio | टीआई समेत 8 यातायातकर्मी लाइन हाजिर, हाइवे पर एसीबी ने जांच में बरामद की थी अतिरिक्त राशि | Patrika News

टीआई समेत 8 यातायातकर्मी लाइन हाजिर, हाइवे पर एसीबी ने जांच में बरामद की थी अतिरिक्त राशि

locationधौलपुरPublished: Jul 23, 2023 11:18:25 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था।

 8 traffic personnel including TI, line spot, ACB had recovered additional amount in the investigation on the highway
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण को लेकर शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए शहर यातायात निरीक्षक एसआई मंगतूराम समेत आठ कर्मियों को लाइन भेज दिया। हालांकि, अभी टीआई के स्थान पर कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नए पुलिस अधिकारियों के ज्वाइन करने के बाद टीआई को नियुक्त किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.