script80 लाख का गांजा किया जब्त | 80 lakh of the seized ganja | Patrika News

80 लाख का गांजा किया जब्त

locationधौलपुरPublished: Feb 16, 2016 11:27:00 pm

उड़ीसा से नशे की खेप लाकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में सप्लाई
करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नेशनल
हाइवे पर

Dholpur photo

Dholpur photo

धौलपुर. उड़ीसा से नशे की खेप लाकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में सप्लाई करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से ट्रक में रखा 1350 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 80 लाख रुपए है।

सदर थाना प्रभारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद खोथ को सूचना मिली कि आगरा की ओर से एक संदिग्ध ट्रक आ रहा है। इस पर पुलिस ने हाइवे पर थाने के सामने नाकाबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। ट्रक में आरोपित नारियलों के बीच गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। ट्रक में 44 बोरों में 1350 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था।

पुलिस ने गांजा ले जाने के आरोपित ट्रक चालक दिलीप कुमार पटेल (25) पुत्र मंगलेश्वर पटेल एवं हैल्पर संजय कुमार पटेल (20) पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी बहूती टड़हर मउगंज जिला रीवा मध्यप्रदेश, गांजे की सप्लाई करने के आरोपित विमल कुमार पात्र (40) पुत्र पदमनाथ पात्र निवासी बेलमा स्ट्रीट कोटपाट जिला कोरापुट उड़ीसा एवं गांजा खरीदने वाले कुलभान (35) पुत्र गेंदाराम मीणा निवासी उमरारा थाना बाड़ी धौलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में दिलीप सिंह, विष्णुदत्त, हरवीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, कृष्ण अवतार एवं सतीश सिंह आदि शामिल थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/20 नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपित सब्स्टांस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है।

नारियल की दिखाई बिल्टी
पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार यादव ने बताया कि गांजा तस्करों ने ट्रक को रुकवाने पर नारियल के बोरों की बिल्टी दिखाई।

आरोपित पुलिस को गुमराह करने के लिए नारियल की बिल्टी दिखाते रहे। इसके बाद पुलिस ने नारियल के बोरे हटाकर ट्रक की तलाश ली तो उसमें गांजा रखा हुआ मिला। सीओ यादव ने बताया कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर धौलपुर जिले के बाड़ी एवं निकटवर्ती जिले करौली में सप्लाई करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो