गणेश चतुर्थी पर 852 रिपोर्ट में केवल तीन कोरोना संक्रमित निकले
धौलपुर. जिले में गणेश चतुर्थी पर कोरोना से राहत रही। इस दौरान जिले में केवल तीन मरीज ही सामने आए हैं। इनमें दो सरमथुरा तथा एक बाड़ी से निकला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 61964 सैम्पल लिए गए हैं। जिनमें से 60214 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1750 सैम्पल की रिपोर्ट अभी लंबित है।धौलपुर.

गणेश चतुर्थी पर 852 रिपोर्ट में केवल तीन कोरोना संक्रमित निकले
धौलपुर. जिले में गणेश चतुर्थी पर कोरोना से राहत रही। इस दौरान जिले में केवल तीन मरीज ही सामने आए हैं। इनमें दो सरमथुरा तथा एक बाड़ी से निकला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 61964 सैम्पल लिए गए हैं। जिनमें से 60214 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1750 सैम्पल की रिपोर्ट अभी लंबित है। जिले में शनिवार को तीन केस आए है। कुल पॉजिटिव केसे की संख्या 2187 है। अब तक कुल 1557 मरीज रिकवर हो चुके है। जिले के वर्तमान में 611 व्यक्ति उपचाराधीन है।कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार रहा राहत का दिन
-उपखंड क्षेत्र में कोई नया मरीज नहीं आया सामने, दो हुए रिकवर
-अब अम्बेडकर भवन के सैम्पल होंगे मेला मैदान में
बाड़ी. उपखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में शनिवार को राहत भरा दिन रहा, जहां कोई कोरोना का नया मरीज सामने नहीं आया। वहीं पूर्व में संक्रमित 32 मरीजों में से 2 मरीज रिकवर हुए हैं। जिन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा छुट्टी दी गई है। अब उपखंड क्षेत्र में कुल एक्टिव केसों की संख्या 30 रह गई है।
बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया कि शनिवार को जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। वहीं पूर्व में ग्रसित मरीजों में से 2 मरीज रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या उपखण्ड क्षेत्र में 30 रह गई है। उन्होंने बताया की अंबेडकर भवन में कोरोना का जांच केंद्र संचालित था। उसे अब मेला मैदान में कर दिया गया है। ऐसे में सैम्पल देने वाले लोग अम्बेडकर भवन ना जाकर मेला मैदान में पहुंच सकते हंै। शनिवार को शहर के अलग अलग जांच केंद्रों पर 246 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा गया है।कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार रहा राहत का दिन
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज