दो दुकानदारों के साथ दिल्ली से आई बहू ने परिवार को किया संक्रमित
बाड़ी. शहर में कोरोना बम के फटने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में शहर के दो बच्चों सहित २० लोग कोरोना पॉजिटिव पाए है। यह सभी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से के रहने वाले है। जिनमें कुछ कांटेक्ट हिस्ट्री वाले हैं तो कुछ नए नाम शामिल हैं। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कराया गया है।

दो दुकानदारों के साथ दिल्ली से आई बहू ने परिवार को किया संक्रमित
-दो छोटे बच्चों के साथ २० कोरोना पॉजिटिव
=प्रसुताओं को दूध-दलिया वितरित करने वाला भी आया चपेट में
बाड़ी. शहर में कोरोना बम के फटने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में शहर के दो बच्चों सहित २० लोग कोरोना पॉजिटिव पाए है। यह सभी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से के रहने वाले है। जिनमें कुछ कांटेक्ट हिस्ट्री वाले हैं तो कुछ नए नाम शामिल हैं। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कराया गया है।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया की शहर में रविवार को २० नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें एक ठाकुरपाड़ा निवासी युवक है, जो महाराज बाग पर परचून की दुकान चलाता है। वहीं शहर के अस्पताल की एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव निकली है। साथ में अस्पताल में प्रसूताओं को दूध और दलिया देने वाला ठेकेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो छपेटी पाड़ा निवासी है। इसके अलावा शहर के कायस्थ पाड़ा निवासी एक युवक भी कोरोना संक्रमित आया है। जो देहरादून से वापस लौटा है। शहर के आमली पाड़ा निवासी एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जो नर्सिंग का काम करता है। इसके अलावा सीताराम बाजार पोस्ट ऑफिस के ठीक नीचे दुकान चलाने वाला एक दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा गुम्मट से तीन, अग्रसेन कॉलोनी से एक, थाना बाड़ी से एक, पीएचईडी से दो, चिकित्सालय से एक संक्रमित शामिल हैं।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया की होद की गली नम्बर चार में दिल्ली से आई महिला, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिली है, के सम्पर्क में आने से उसके परिवार के मां-बेटे और पिता को संक्रमण हुआ है। इसी प्रकार शहर की अग्रसेन कॉलोनी से पूर्व में संक्रमण का शिकार हुए बुकसेलर से उसके दो छोटे बच्चे संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक सात साल की बालिका है, 4 साल का बालक शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज