scriptभीलवाड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक दर्जन ऊंट कराए मुक्त | A dozen camels being smuggled from Bhilwara to Bihar got freed | Patrika News

भीलवाड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक दर्जन ऊंट कराए मुक्त

locationधौलपुरPublished: Nov 26, 2021 08:42:14 pm

Submitted by:

Naresh

– भागने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्कर गिरफ्तार
– मिनी ट्रक में ठूंस कट्टीघर ले जा रहे थे
– राज्य पशु ऊंट प्रतिषेध अधिनियम 2015 में कार्रवाई
– छह जिलों को किया पार, धौलपुर में पकड़े गए

A dozen camels being smuggled from Bhilwara to Bihar got freed

भीलवाड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक दर्जन ऊंट कराए मुक्त

भीलवाड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक दर्जन ऊंट कराए मुक्त

– भागने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्कर गिरफ्तार

– मिनी ट्रक में ठूंस कट्टीघर ले जा रहे थे
– राज्य पशु ऊंट प्रतिषेध अधिनियम 2015 में कार्रवाई

– छह जिलों को किया पार, धौलपुर में पकड़े गए

धौलपुर. भीलवाड़ा से राज्यपशु ऊंटों की तस्करी कर बिहार कट्टीघर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को यहां मनियां थाना पुलिस ने मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश निवासी दो पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया गुरुवार रात सूचना मिली कि ऊंटों से भरा एक मिनी ट्रक हाइवे से उत्तर प्रदेश की ओर गुजर रहा है। इस पर थाना पुलिस व बरैठा चौकी पुलिस की ओर से चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान यूपी नंबर का एक मिनी ट्रक धौलपुर की ओर से आता दिखा। पुलिस ने मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी से पहले ही वाहन रोक दिया। मिनी ट्रक को छोड़ दो व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। इस दौरान जांच करने पर मिनी ट्रक में 12 ऊंट ठूंस कर भरे हुए मिले।
इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रंछार गांव निवासी सुक्कन (50) तथा केतीपुरा मोहल्ला बागपत निवासी सलमान (24) को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग भीलवाड़ा से ऊंट लेकर बिहार कट्टीघर ले जा रहे थे।
छह जिले किए पार

पशु तस्कर भीलवाड़ा से चल कर अजमेर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर तथा करौली जिले होते हुए धौलपुर पहुंचे थे। इतने जिलों की सीमा से गुजरने के बावजूद इनकी कहीं जांच नहीं हुई। आखिरकार धौलपुर जिले में उत्तर प्रदेश सीमा से ठीक पहले इन्हें दबोच लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो