धौलपुर

अधेड़ व्यापारी को हनीट्रेप में फंसा वसूले डेढ़ लाख, एक आरोपी गिरफ्त में

– महिला फरार, पुलिस कर रही तलाश
– दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की दी धमकी

धौलपुरJan 27, 2022 / 08:58 pm

Naresh

अधेड़ व्यापारी को हनीट्रेप में फंसा वसूले डेढ़ लाख, एक आरोपी गिरफ्त में

अधेड़ व्यापारी को हनीट्रेप में फंसा वसूले डेढ़ लाख, एक आरोपी गिरफ्त में
– महिला फरार, पुलिस कर रही तलाश

– दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की दी धमकी

धौलपुर. शहर में बेसहारा बन एक महिला ने पहले तो एक अधेड़ व्यापारी से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया। आरोपी महिला का मकान मालिक भी इस पूरी साजिश में शामिल था। इन्होंने व्यापारी को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपए भी ऐंठ लिए। मामले में पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, महिला की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी निवासी मुरारी लाल (55) 15 जनवरी को घंटाघर रोड से होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में एक महिला ने उसे रोककर पुरानी जान-पहचान बता दो हजार रुपए की मदद मांगी। व्यापारी ने महिला को रुपए दे दिए। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। थाना प्रभारी ने बताया कि 18 जनवरी को भोगी राम कॉलोनी की रहने वाली महिला महादेवी (40) पत्नी औतार ने रुपए लौटाने की बात कह कर व्यापारी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुलाया। यहां महिला ने अधेड़ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मकान मालिक सीताराम घर आया। उसने भी व्यापारी को ब्लैकमेल करते हुए 4 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। घटना से घबराए व्यापारी ने 2 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया। दो किस्तों में डेढ़ लाख रुपए आरोपी को दे भी दिए। इसके बाद भी आरोपी व्यापारी पर दबाव बनाते रहे। इस पर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दी। एएसआई मोहन मीना ने जांच करते हुए ब्लैकमेल करने के आरोपी सीताराम को हिरासत में लिया है। मामले में अधेड़ को फंसाने वाली महिला फरार हो गई। उसकी तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Home / Dholpur / अधेड़ व्यापारी को हनीट्रेप में फंसा वसूले डेढ़ लाख, एक आरोपी गिरफ्त में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.