scriptकई सवाल खड़े कर गया एसीबी एडीजी का धौलपुर आना, देर रात तक चली थाना प्रभारियों से पूछताछ | ACB ADG's visit to Dholpur raised many questions, police station in ch | Patrika News

कई सवाल खड़े कर गया एसीबी एडीजी का धौलपुर आना, देर रात तक चली थाना प्रभारियों से पूछताछ

locationधौलपुरPublished: Jun 30, 2020 07:01:27 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. एसीबी एडीजी दिनेश एमएन रविवार देर शाम को धौलपुर पहुंचे। इस दौरान एडीजी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर एक के बाद एक करके पूछताछ की गई है। इस दौरान एसीबी एडीजी ने रेंज डीआईजी के नाम पर दलाली करने वाले दलाल प्रमोद शर्मा के बारे में भी थाना प्रभारियों से जानकारी जुटाई। वहीं, सोमवार सुबह जिले के हालातों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से सर्किट हाउस में करीब एक घंटे तक चर्चा की। इसके बाद दोपहर को एडीजी दिनेश भ्रतपुर के लिए रवाना हो गए।

 ACB ADG's visit to Dholpur raised many questions, police station in charge till late night interrogated

कई सवाल खड़े कर गया एसीबी एडीजी का धौलपुर आना, देर रात तक चली थाना प्रभारियों से पूछताछ

कई सवाल खड़े कर गया एसीबी एडीजी का धौलपुर आना, देर रात तक चली थाना प्रभारियों से पूछताछ
-रेंज डीआईजी के नाम पर दलाली का मामला
देर रात तक चली थाना प्रभारियों से पूछताछ
धौलपुर. एसीबी एडीजी दिनेश एमएन रविवार देर शाम को धौलपुर पहुंचे। इस दौरान एडीजी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर एक के बाद एक करके पूछताछ की गई है। इस दौरान एसीबी एडीजी ने रेंज डीआईजी के नाम पर दलाली करने वाले दलाल प्रमोद शर्मा के बारे में भी थाना प्रभारियों से जानकारी जुटाई। वहीं, सोमवार सुबह जिले के हालातों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से सर्किट हाउस में करीब एक घंटे तक चर्चा की। इसके बाद दोपहर को एडीजी दिनेश भ्रतपुर के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर दलाली करने वाले दलाल प्रमोद शर्मा का नाम उजागर होने के मामले में एसीबी की पड़ताल जारी बनी हुई है। इसी पड़ताल के चलते रविवार शाम एसीबी एडीजी दिनेश एमएन धौलपुर पहुंचे। एडीजी के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद देर शाम को जिले के सभी थानों के प्रभारियों को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया। यहां एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने प्रत्येक थाना प्रभारी को एक के बाद एक करके कक्ष में बुलाया। इस दौरान थाना प्रभारियों से उनके गृह जिले जानकारी करते हुए दलाली में उजागर हुए दलाल प्रमोद शर्मा के बारे में जानकारी जुटाई गई। दलाल के तार धौलपुर से भी जुड़े होने के चलते थाना प्रभारियों से पूछताछ की गई। देर रात तक थाना प्रभारियों से पूछताछ की गई। मामले को लेकर एडीजी दिनेश ने किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह एडीजी ने जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से भी करीब एक घंटे तक वार्ता कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई।
कई पुलिस अधिकारी छुट्टी पर
एडीजी दिनेश एमएन के धौलपुर दौरे के दौरान जिले के कई पुलिस अधिकारियों के छुट्टी पर होने की जानकारी मिल रही है। इसे लेकर भी जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दलाल न्यायालय में पेश
भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर दलाली करने वाले दलाल प्रमोद शर्मा को सोमवार को एसीबी ने न्यायालय में पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो