scriptएसीबी ने वीडीओ की निशानदेही पर शौचालय से जब्त की घूस की राशि | ACB seized the bribe amount from the toilet on the behest of VDO | Patrika News
धौलपुर

एसीबी ने वीडीओ की निशानदेही पर शौचालय से जब्त की घूस की राशि

बसेड़ी. बसेड़ी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए ग्राम विकास अधिकारी की निशानदेही पर एसीबी ने मंगलवार को शौचालय से राशि बरामद की है। रिमाण्ड पर चल रहे वीडीओ हरिकिशन शर्मा को एसीबी बसेड़ी लाई। राशि बरामद करने के बाद उसे एसीबी कोर्ट, भरतपुर मेें पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि कस्बे में करौली एसीबी टीम द्वारा

धौलपुरSep 15, 2021 / 06:19 am

Naresh

ACB seized the bribe amount from the toilet on the behest of VDO

एसीबी ने वीडीओ की निशानदेही पर शौचालय से जब्त की घूस की राशि

एसीबी ने वीडीओ की निशानदेही पर शौचालय से जब्त की घूस की राशि

-रिमांड के दौरान एसीबी वीडीओ को लाई बसेड़ी

-एसीबी कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेलब

सेड़ी. बसेड़ी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए ग्राम विकास अधिकारी की निशानदेही पर एसीबी ने मंगलवार को शौचालय से राशि बरामद की है। रिमाण्ड पर चल रहे वीडीओ हरिकिशन शर्मा को एसीबी बसेड़ी लाई। राशि बरामद करने के बाद उसे एसीबी कोर्ट, भरतपुर मेें पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि कस्बे में करौली एसीबी टीम द्वारा 11 सितंबर को किराए के मकान में रह रहे मूडिक ग्राम विकास अधिकारी के घर रिश्वत के मामले में कार्यवाही की गई थी। जिसमे एसीबी टीम ने रिश्वत के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी हरिकिशन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड के आखिरी दिन मंगलवार को एसीबी टीम आरोपी को लेकर उसके किराए के घर पहुंची। जहां आरोपी की निशानदेही पर टीम ने रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए बरामद कर ली। इसके बाद टीम द्वारा आरोपी के हाथ धुलवाए तो वह रिश्वत की राशि से रंगीन हो गए। जिसके बाद एसीबी की कार्यवाही मौके पर करीब 3 घण्टे तक चली। करौली एसीबी के डीवाईएसपी अमर सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के रामसहाय पुरी से नरेगा में मस्टरोल के पुराने भुगतान को करने व नई मस्टरोल जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमे 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। जिसका सत्यापन होने के बाद दो माह में एसीबी टीम ने दो बार कार्यवाही करने की कोशिश की। लेकिन दोनों बार आरोपी ने पीडि़त से पैसे नहीं लिए। लेकिन तीसरी बार पैसे लेते समय एसीबी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। मकान के शौचालय में मिली रिश्वत की राशिएसीबी टीम द्वारा 11 सितंबर को आरोपी के पकडऩे के बाद व रिश्वत की राशि बरामद नहीं होने के बाद करीब 12 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया था। लेकिन एसीबी के हाथ खाली रहे। रिमांड के दौरान आरोपी ने टीम को रिश्वत की राशि की जानकारी दी। जिसके बाद टीम उसे बसेड़ी लेकर आई और मकान के पीछे के हिस्से में बने शौचालय से आरोपी की निशानदेही पर रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए बरामद कर ली।डेढ़ लाख की राशि भी की जब्तकरौली एसीबी की टीम द्वारा 3 दिन पूर्व कार्यवाही के दौरान मकान में एक लाख 59 हजार पांच सौ रुपए की राशि भी मिली, जिसे टीम ने जब्त कर लिया था। इसके अलावा टीम को जमीन से जुड़े कुछ कागजात भी मिले थे।कर्मचारियों में फिर मचा हडक़ंपबसेड़ी में एसीबी टीम द्वारा मंगलवार को की गई कार्यवाही से राजकीय कर्मचारियों में फिर से हडक़ंप मच गया, तो वहीं कार्यवाही क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बन गई। एसीबी की टीम की कार्यवाही की सूचना पर राजकीय कर्मचारी इधर उधर हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो