दुकानदारों में मचा हडक़म्प बाड़ी में बाल श्रम के विरुद्ध कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़म्प मचा रहा। कार्रवाई की सूचना मिलते ही अधिकांश दुकानदारों ने दुकान पर काम करने वाले बालकों की छुट्टी करके घर भेज दिया।
अवैध विद्युत पोल के विरोध पर सरपंच और उसके परिजनों ने दलित को पीटा - मामला दर्ज राजाखेड़ा. उपखंड के समोना ग्राम पंचायत के सरपंच रविन्द्र, उसके पिता देवेंद्र और एक अन्य पर इसी ग्राम पंचायत के एक दलित ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला राजाखेड़ा थाने में दर्ज कराया है । समोना निवासी भीखाराम पुत्र मुन्नालाल कोली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पुत्र सोनू के साथ 16 मई को बाइक पर राजाखेड़ा की ओर जा रहा था। तभी अचानक बीचोला ओर मनखाकी गांव के बीच मिश्रीलाल, देवेंद्र और रविन्द्र ने एकराय होकर उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि इन्होंने अपशब्द कह कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आकर उन्हें बचाया। प्रकरण की जांच वृत्ताधिकारी मनियां कर रहे हैं।