शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई, दोदुकानों के लाइसेंस निरस्त, एक अनुज्ञाधारी की कार की जप्त
धौलपुरPublished: Aug 31, 2023 10:48:21 am
धौलपुर. आबकारी विभाग की ओर से संचालित मदिरा दुकानों का गारंटी भार अनुज्ञाधारियों की ओर से पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त और वर्ष 2021-22 की पैनल्टी जमा न करने को लेकर अनुज्ञाधारी की गाड़ी कुर्क की है।
धौलपुर. आबकारी विभाग की ओर से संचालित मदिरा दुकानों का गारंटी भार अनुज्ञाधारियों की ओर से पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त और वर्ष 2021-22 की पैनल्टी जमा न करने को लेकर अनुज्ञाधारी की गाड़ी कुर्क की है। साथ ही अनुज्ञाधारियों को जुर्माना की बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी है।