scriptAction against liquor contractors, licenses of two shops cancelled, ca | शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई, दोदुकानों के लाइसेंस निरस्त, एक अनुज्ञाधारी की कार की जप्त | Patrika News

शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई, दोदुकानों के लाइसेंस निरस्त, एक अनुज्ञाधारी की कार की जप्त

locationधौलपुरPublished: Aug 31, 2023 10:48:21 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. आबकारी विभाग की ओर से संचालित मदिरा दुकानों का गारंटी भार अनुज्ञाधारियों की ओर से पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त और वर्ष 2021-22 की पैनल्टी जमा न करने को लेकर अनुज्ञाधारी की गाड़ी कुर्क की है।

 Action against liquor contractors, licenses of two shops cancelled, car of one licensee seized
धौलपुर. आबकारी विभाग की ओर से संचालित मदिरा दुकानों का गारंटी भार अनुज्ञाधारियों की ओर से पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त और वर्ष 2021-22 की पैनल्टी जमा न करने को लेकर अनुज्ञाधारी की गाड़ी कुर्क की है। साथ ही अनुज्ञाधारियों को जुर्माना की बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.