scriptबाल मजदूरी के खिलाफ में कार्रवाई, बाजार में मचा हडक़ंप | Action taken against child labor, there was a stir in the market | Patrika News

बाल मजदूरी के खिलाफ में कार्रवाई, बाजार में मचा हडक़ंप

locationधौलपुरPublished: May 16, 2022 08:59:36 pm

Submitted by:

Naresh

सैंपऊ. बाल श्रम एवं बधुआ मजदूरी के खिलाफ संैपऊ के बाजार में एनजीओ एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई धौलपुर की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार दुकानों को छोड़ भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन एक्शन मंथ के तहत सोमवार को करीब शाम

 Action taken against child labor, there was a stir in the market

बाल मजदूरी के खिलाफ में कार्रवाई, बाजार में मचा हडक़ंप

बाल मजदूरी के खिलाफ में कार्रवाई, बाजार में मचा हडक़ंप

सैंपऊ. बाल श्रम एवं बधुआ मजदूरी के खिलाफ संैपऊ के बाजार में एनजीओ एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई धौलपुर की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार दुकानों को छोड़ भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन एक्शन मंथ के तहत सोमवार को करीब शाम 4 बजे एनजीओ एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई धौलपुर की ओर से टीम गठित कर संैपऊ कस्बे के मिस्त्री मार्केट में कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 3 बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया है। दस्तयाब किए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। विशेष किशोर पुलिस इकाई धौलपुर की ओर से बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बाल श्रमिकों के खिलाफ कार्रवाई की खबर कस्बे के बाजार में आग की तरह फैल गई। कुछ दुकानदार कार्रवाई के चलते दुकानों को छोड़ भाग खड़े हुए।
ढाबा व ईंट भट्टों पर रहेगी विशेष किशोर पुलिस इकाई टीम की निगाह
सरकार की ओर से चलाए जा रहे बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूर के खिलाफ बचपन बचाओ आंदोलन एक्शन मंथ अभियान के तहत एनजीओ एवं किशोर पुलिस इकाई धौलपुर की निगाह संैपऊ कस्बे के नजदीकी तसीमो में संचालित दर्जनों ईट भट्टों पर बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम कराने वाले लोगों पर है। किशोर पुलिस इकाई धौलपुर के प्रभारी ने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर संैपऊ कस्बे में संचालित ढाबा व ईंट भट्टों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। ढाबा व ईंट भट्टा मालिकों द्वारा बड़ी संख्या में बाल श्रम कराने का अंदेशा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो