scriptफर्जी खेल संघों के खिलाफ होगी कार्रवाई | Patrika News
धौलपुर

फर्जी खेल संघों के खिलाफ होगी कार्रवाई

धौलपुर. ओलंपिक संघ कार्यालय जगन भवन पर जिला ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की। इस दौरान राजस्थान ओलंपिक संघ के जरनल सेकेट्री अरुण सारस्वत उपस्थित रहे।

धौलपुरJul 24, 2021 / 07:30 pm

Naresh

Action will be taken against fake sports federations

फर्जी खेल संघों के खिलाफ होगी कार्रवाई

फर्जी खेल संघों के खिलाफ होगी कार्रवाई
धौलपुर. ओलंपिक संघ कार्यालय जगन भवन पर जिला ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की। इस दौरान राजस्थान ओलंपिक संघ के जरनल सेकेट्री अरुण सारस्वत उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया। बैठक में फर्जी संगठन के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्णय किया गया है। सम्बंध संघ को मान्यता जारी रखने के लिए प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में रिक्त पद को भरे जाने के लिए कार्यकारणीकी बैठक आयोजित करने का विचार किया गया। जिले के विभिन्न खेल संघों का सहयोग करना एवं खेल से सम्बंधित उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्णय किए गए।
बैठक में जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें कबड्डी संघ सचिव हरिबाबू शर्मा, बुसु संघ सचिव माता प्रसाद टाइगर, फुटबॉल संघ के गजेन्द्र सिंह राना, हैंडबाल संघ सचिव राकेश राना, हॉकी संघ सचिव रणवीर सिंह, कुश्ती संघ के एडवोकेट रामनिवास परमार, नरेंद्र शर्मा, अनिल सक्सेना, हरिमोहन शर्मा, अजय राना, अंशुल राना, जाकिर हुसैन, शाहिद खान, विनीत शर्मा, आकाश शर्मा, आंनद शर्मा,, विकास बघेला, आशीष छारी आदि खेल संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी ओलंपिक संघ सह सचिव हरिमोहन शर्मा ने दी।

Home / Dholpur / फर्जी खेल संघों के खिलाफ होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो