scriptधौलपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में प्रशासन, संपर्क में आए लोगों की जांच | Administration in action after getting corona positive in Dholpur | Patrika News

धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में प्रशासन, संपर्क में आए लोगों की जांच

locationधौलपुरPublished: Apr 02, 2020 06:06:55 pm

Submitted by:

dinesh

दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होकर धौलपुर लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धौलपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जहां वह संक्रमित युवक रह रहा था उस इलाके में मेडिकल टीम भेजी है…

ambualance.jpg
धौलपुर। दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होकर धौलपुर लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धौलपुर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जहां वह संक्रमित युवक रह रहा था उस इलाके में मेडिकल टीम भेजी है। जिससे इसके संपर्क में आए लोगों की जांच हो सके। 26 वर्षीय युवक धौलपुर शहर की राठौर कॉलोनी का रहने वाला है। युवक को लेकर धौलपुर से एक टीम को जयपुर रवाना किया गया है। भरतपुर में भी एक युवक तब्लीगी जमात में शामिल होकर आया था। वह भी कोरोना पॉजिटिव है। इससे पहले जयपुर में भी आज 7 और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131 हो गई है। जिनमें सबसे ज्यादा केस जयपुर जिले में है।
धौलपुर वासियों में कल तक तो राहत थी कि यहां अभी तक एक भी कोरोना संदिग्ध ( Coronavirus In Dholpur ) नहीं आया है। लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद यहां भी लोगों में डर माहौल बन गया है। इससे पहले प्रशासन ने इस महामारी के मद्देनजर जिले में विदेश से आए 100 लोगों को तुरंत होम क्वारेंटाइन किया था। साथ ही रोज नर्सिंगकर्मी जांच के लिए भेजे जा रहे थे। सभी व्यक्तियों में लक्षणों के आधार पर जांच कराने के लिए नमूने जयपुर भेजे जा रहे थे। लेकिन अब पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों को और सावधानी बरतनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो