scriptगर्मी में पशुओं को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव | Advisory issued on animals during summer, save like this | Patrika News

गर्मी में पशुओं को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव

locationधौलपुरPublished: May 08, 2021 08:43:18 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. कृषि विज्ञान केंद्र धौलपुर ने पशुओं को गर्मियों में रखरखाव की एडवाइजरी जारी की है। गर्मियों में पशुओं में होने वाली हीट स्ट्रोक की समस्या को रोकने के लिए वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाएं की सलाह दी गई है।

Advisory issued on animals during summer, save like this

गर्मी में पशुओं को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव

गर्मी में पशुओं को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने की जारी

धौलपुर. कृषि विज्ञान केंद्र धौलपुर ने पशुओं को गर्मियों में रखरखाव की एडवाइजरी जारी की है। गर्मियों में पशुओं में होने वाली हीट स्ट्रोक की समस्या को रोकने के लिए वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाएं की सलाह दी गई है।
कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक शिवमूरत मीणा ने लॉकडाउन के चलते गर्मियों में पशुओं का हीट स्ट्रोक से कैसे बचाए जाए। इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। पशुपालन वैज्ञानिक मीणा ने बताया कि गर्मियों में जीवाणु विषाणु जनित बीमारियों को रोकने के लिए पशु बाड़े की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। पशु बाड़ा की दो बार दिन में सफाई होनी चाहिए। 2 प्रतिशत फिनाइल घोल का छिडक़ाव करें।
– दूध निकालने वाले कमरे में 100 से 200 पीपीएम क्लोरीन का छिडक़ाव
– गर्मी में होने वाले रोग जैसे गलघोटू, खुर पका मुंह पका व लंगडी बुखार की रोकथाम के लिए टीकाकरण
– दूध निकालने वाले यंत्र बर्तन पशु आहार के लिए काम आने वाले बर्तन आदि की सफाई
– गर्मियों में पशु बाड़े में पशुओं की संख्या कम रखते हुए पर्याप्त जगह रखें
-दिन में भैंसों का एक बार जरूर नहलाया जाए तथा तीन बार पानी पिलाएं।
-पशु का तापमान सही रखने के लिए रोजाना 25 से 30 ग्राम नमक जरूर दें।
-पशु आहार को दिन में तीन बार दें।
चरने के लिए नहीं भेजें बाहर
वैज्ञानिक मीणा ने बताया कि गर्मियों में दुधारू पशुओं को चरने के लिए बाहर ना भेजा जाए। कभी धूप में नहीं बांधे, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालत में गर्म लू-हवा सीधे पशुबाड़ा में प्रवेश ना करें। पशुबाड़े को सीधे लू से बचाने के लिए जूट के टाट आदि लगाकर ठंडे पानी का छिडक़ाव करें, ताकि पशु शाला का तापमान सही बना रहे। पशु के राशन में गर्मियों में खनिज लवण की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए अगर किसी पशु को ज्यादा गर्मी लग गई है या हीट स्ट्रोक की समस्या पैदा हो गई है, तो उसके सिर पर बर्फ रखकर सूती कपड़े से बांधनी चाहिए , ताकि तापमान सामान्य आ जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो