4 दिन बाद दूसरा किशोर लापता, कस्बे में फैली सनसनी
बसेड़ी. 4 दिन पहले कस्बे के हवेली चौक से गायब हुए एक किशोर का अभी तक पता भी नहीं चला कि हरियल महादेव के पास से दूसरा किशोर लापता होने की सूचना से कस्बे में हडक़ंप मच गया है। पीडि़त के पिता ने विधायक से कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लापता किशोर 16 वर्षीय रूपेश पुत्र बनवारी कुशवाह निवासी हरियल कॉलोनी ने बताया कि उसका बेटा
धौलपुर
Published: June 18, 2022 07:27:10 pm
4 दिन बाद दूसरा किशोर लापता, कस्बे में फैली सनसनी
बसेड़ी. 4 दिन पहले कस्बे के हवेली चौक से गायब हुए एक किशोर का अभी तक पता भी नहीं चला कि हरियल महादेव के पास से दूसरा किशोर लापता होने की सूचना से कस्बे में हडक़ंप मच गया है। पीडि़त के पिता ने विधायक से कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लापता किशोर 16 वर्षीय रूपेश पुत्र बनवारी कुशवाह निवासी हरियल कॉलोनी ने बताया कि उसका बेटा 17 जून को दोपहर मे सामान लेने के लिए बाजार गया था। लेकिन, देर शाम तक घर नहीं लौटा। तलाश करने पर उसका कोई अता-पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 15 जून को 14 वर्षीय शौर्य परमार उर्फ लकी पुत्र कुलदीप सिंह परमार निवासी हवेली थोक लापता हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने देर शाम तक तलाश की। रिश्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर जानकारी की गई। लेकिन, अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं लग सका है। कस्बे में पहुंचे एससी आयोग अध्यक्ष एवं विधायक खिलाडी लाल बैरवा से पीडि़त के पिता बनवारी लाल कुशवाह ने कार्रवाई की मांग की। मामले में विधायक ने थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह को दोनों बच्चों की तलाश के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया 15 जून को लापता शौर्य की तलाश के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। कस्बे के मुख्य रास्तों के सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। जहां से लोकेशन की तलाश पुलिस कर रही है। उधर, 4 दिन में दूसरे किशोर के लापता होने से घटना को लेकर कस्बे में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वहीं दिनभर कुशवाहा समाज के लोग बच्चे की तलाश में चारों तरफ दौड़ते हुए नजर आए।

4 दिन बाद दूसरा किशोर लापता, कस्बे में फैली सनसनी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
