धौलपुर में भी शुरू हुआ अग्निपथ सेना का विरोध, किया प्रदर्शन
#"Agneepath Scheme'' धौलपुर. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जिला कलक्ट्रेट पर सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आप पार्टी के कार्यवाहक मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि यह देश के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
धौलपुर
Published: June 17, 2022 07:44:43 pm
धौलपुर में भी शुरू हुआ अग्निपथ सेना का विरोध, किया प्रदर्शन #"Agneepath Scheme'' धौलपुर. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जिला कलक्ट्रेट पर सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आप पार्टी के कार्यवाहक मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि यह देश के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। सोमवीर तोमर ने कहा कि एक एनसीसी कैडेट को सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने और इसकी ट्रेनिंग में तीन साल का समय लगता है, तो सेना में भर्ती हुए नए सैनिक की ट्रेनिंग भला 6 महीने में पूरी कैसे सम्भव होगी। इससे देश की सेना बहुत कमजोर हो जाएगी। चीन और पाकिस्तान हमारे परम्परागत दुश्मन है। साथ ही उग्रवाद से देश लगातार लड़ रहा है। इसलिए सैनिकों की मात्र 6 महीने की ट्रेनिंग किसी भी स्तर से देश और देश के सैनिकों के लिए पर्याप्त नहीं कही जा सकती। मुवीन अहमद फारुखी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को अग्निपथ योजना से एक युवा को सेना में सिर्फ 4 साल की ही नौकरी देगी। रिटायरमेन्ट के बाद न तो इस फौजी को पेंशन ही मिलेगी और न ही कोई नौकरी। यह युवा फिर से बेरोजगार हो जाएगा। एडवोकेट ओपी त्यागी ने कहा कि हर साल 2 करोड़ की नौकरी देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी है। इन 8 सालों में मात्र 10 लाख सेना में नौकरी की घोषणा डेढ़ साल में करना ऊंट के मुंह मे सिर्फ जीरा है। इस दौरान महेंद्र परमार, पंकज शर्मा, भूरा गुर्जर, नरेश शर्मा, साबिर खान, हजारीलाल, छिद्धूबाबा, महेंद्र सिंह परमार, शिवराम गोस्वामी, लाल सिंह, देवेंद्र पोसवाल, वेदप्रकाश गुर्जर, मोनू शर्मा, राधेश्याम परिमार, कृष्णा शर्मा, बृजेश गुर्जर, आयुष्मान, आशीष, सुरेंद्र, कन्हैया तोमर, अमन, मन्नू, रोहित तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धौलपुर में भी शुरू हुआ अग्निपथ सेना का विरोध, किया प्रदर्शन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
