scriptAir pollution worsens the situation in NCR, AQR level poor in Dholpur | वायु प्रदूषण ने एनसीआर में हालात बिगाड़े, धौलपुर शहर में एक्यूआर स्तर खराब | Patrika News

वायु प्रदूषण ने एनसीआर में हालात बिगाड़े, धौलपुर शहर में एक्यूआर स्तर खराब

locationधौलपुरPublished: Nov 04, 2023 04:49:48 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- चिकित्सक बोले- अस्थमा से पीडि़त से लोग मास्क का करें उपयोग

- एनसीआर में शामिल है पड़ोसी संभाग मुख्यालय भरतपुर, लगीं पाबंदियां

Air pollution worsens the situation in NCR, AQR level poor in Dholpur city
धौलपुर. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आवोहवा लगातार बिगड़ रही है। एक्यूआर का स्तर लगातार बिगड़ रहा है और दिल्ली गैस चैम्बर का रूप से रही है। उधर, एनसीआर से सटे जिलों पर भी इसका असर दिख रहा है। धौलपुर में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 219 रहा। जो की हवा को खराब होना बता रहा है। यानी लोगों को सावधानियां बरतने की जरुरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी बढऩे के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि हवा नहीं चलने से वातावरण में प्रदूषण जस की तस बना हुआ है। ऐसे में लोग सावधानी के साथ ही बाहर निकले। विशेषकर बीमार लोग खुले में जाने से बचें। उधर, पड़ोसी जिला और एनसीआर में शामिल भरतपुर की स्थिति भी खराब हो चुकी है। यहां पर एक्यूआई 250 पहुंच गया, जो हवा के बिगड़ रहे स्तर को बता रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.