scriptसभी समाज कर रहे हैं परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था | All the societies are making arrangements for the stay and food of the | Patrika News

सभी समाज कर रहे हैं परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था

locationधौलपुरPublished: Sep 21, 2021 08:57:04 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. रीट परीक्षा के दौरान जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी समाजों की ओर से ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस सम्बंध में सोमवार शाम को जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने सर्व समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। कहा कि कोरोनाकाल के दौरान भी जिले ने प्रवासी श्रमिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए खाने

All the societies are making arrangements for the stay and food of the candidates

सभी समाज कर रहे हैं परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था

सभी समाज कर रहे हैं परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था

-कलक्टर ने की सर्व समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक

धौलपुर. रीट परीक्षा के दौरान जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी समाजों की ओर से ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस सम्बंध में सोमवार शाम को जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने सर्व समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। कहा कि कोरोनाकाल के दौरान भी जिले ने प्रवासी श्रमिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए खाने आदि की व्यवस्थाएं की थी। इसी प्रकार सभी मिलकर रीट परीक्षा में पड़ौसी राज्यों तथा बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएं मिलकर करें, ताकि कोई भी जिले में परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी किसी भी प्रकार से परेशान न हो। सभी मिलकर मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं एवं अन्य जगहों पर विद्यार्थियों के ठहराव व भोजन आदि की व्यवस्थाएं करें। बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख चिह्नित जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, ताकि सही सूचना समय पर मिल सके।परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए इस प्रकार रहेगी व्यवस्थाएं कलक्टर ने बताया कि इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन शाखा धौलपुर ने श्याम कॉम्पलेक्स में लगभग 500, अग्रवाल समाज द्वारा भार्गव वाटिका में 1 हजार, रोटरी क्लब धौलपुर द्वारा सरीन कॉम्पलेक्स एवं एवीएम स्कूल के पीछे वाला कैम्पस में 500, विप्र फाउण्डेशन द्वारा शास्त्राी मैरिज होम में 700, त्यागी समाज द्वारा बीपी कॉम्पलेक्स धौलपुर फिरोजपुर में 400, मुस्लिम समाज द्वारा सैण्ट जोसफ इन्टरनेशनल स्कूल आशियाना कॉलोनी में 400, जाटव महासभा द्वारा अम्बेडकर छात्रावास सागरपाड़ा में 500, लोधा समाज द्वारा अवन्ती बाई छात्रावास राजाखेड़ा में 250, सेवा भारती एवं विद्या भारती समिति द्वारा दारा मैरिज होम धौलपुर में एक हजार, किराना खाण्डसारी व्यापार मण्डल द्वारा अशोक विजय कॉम्पलेक्स हरदेव नगर में लगभग 500, सिख समाज की ओर से सैंपऊ रोड पर 500 परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। धौलपुर. समाज के लोगों के साथ बैठक करते जिला कलक्टर। सामान्य यात्रियों के लिए बंद रहेगा रुट संचालन धौलपुर. जिला कलक्टर ने जिला परिवहन, रोडवेज, जिला रसद विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले से बाहर परीक्षा देने जाने वाले एवं जिले में परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर बसों के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन एवं रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि 25 तारीख की शाम से बसों का सामान्य संचालन परीक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर किया जाए। उन्होंने कहा कि रुट संचालन केवल परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए हो। सामान्य यात्रियों के लिए अव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखकर रूट संचालन की उपलब्ध नहीं रहेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो महिला सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी तैनात रीट परीक्षा को लेकर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम हुआ। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 14 हजार 333 एवं जिले में आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9 हजार 984 है। जिनमें से 7 हजार 705 परीक्षार्थी निजी क्षेत्र से है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 2 हजार 279 है। लगभग 30 हजार परीक्षार्थी अन्य राज्यों से आ रहे है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में रोडवेज की 50 एवं 125 बस निजी है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तपुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कहा कि जिले सहित ब्लॉक स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक महिला कांस्टेबल एवं एक शिक्षिका सुरक्षा व्यवस्था के रूप में तैनाती रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो