धौलपुर

ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी को झिरी के जंगल में दिखा बाघ

सरमथुरा. उपखंड क्षेत्र के झिरी इलाके में बाघ का मूवमेंट देखा गया है। यहां ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी द्वारा बाघ का फोटो भी खींचने का दावा किया जा रहा है। वहीं, इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बाघों का पूरा कुनबा इस इलाके में घूमते देखा है। इनमें एक नर, एक मादा एवं दो शावक होने का दावा ग्रामीणों द्वारा किया गया है।

धौलपुरSep 18, 2021 / 05:37 am

Naresh

ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी को झिरी के जंगल में दिखा बाघ

ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी को झिरी के जंगल में दिखा बाघ
– रणथम्भौर से टहलते हुए आने का संदेह

सरमथुरा. उपखंड क्षेत्र के झिरी इलाके में बाघ का मूवमेंट देखा गया है। यहां ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी द्वारा बाघ का फोटो भी खींचने का दावा किया जा रहा है। वहीं, इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बाघों का पूरा कुनबा इस इलाके में घूमते देखा है। इनमें एक नर, एक मादा एवं दो शावक होने का दावा ग्रामीणों द्वारा किया गया है। बुधवार शाम को पशुपालन विभाग में कार्यरत कंपाउंडर बबलू झिरी गांव से कैंप लगाकर वापस सरमथुरा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गिरौनिया एवं रीछरा गांव के मध्य सडक़ पर अचानक उन्हें बाघ दिखा। बाघ को देख कंपाउंडर ने अपनी गाड़ी को रोक लिया। बाघ कुछ देर ठहरने के बाद वापस जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान कंपाउंडर ने अपने फोन के कैमरे से कुछ तस्वीरें भी उतार लीं। उन्होंने सरमथुरा पहुंचने पर घटना की जानकारी वन अधिकारियों को दी है।पहले भी होता रहा है मूवमेंटइस इलाके में पहले भी रणथम्भौर से बाघ आते-जाते रहे हैं। कई बार तो यह बाघ दो महीने तक इलाके में विचरण करते रहे हैं। इसके बाद में वापस रणथम्भौर ही पहुंच जाते हैं। इनका मुख्य मूवमेंट गांव गिरोनिया के पास खुशहालपुर की खोह ही रहता आया है।इनका कहना है सूचना मिलने पर इलाके में गश्त व ट्रैकिंग बढ़ा दी गई है। बाघों की निगरानी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।- रामनिवास मीणा, कार्यवाहक रेंजर, सरमथुरासरमथुरा. जंगल में झाडिय़ों में दिख रहा बाघ।

Home / Dholpur / ड्यूटी से लौट रहे एक कर्मचारी को झिरी के जंगल में दिखा बाघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.