उद्यम समागम में जलबा बिखरेंगे कलाकार सारेगामापा फेम तन्मय व सानिका केंगे
जिले में चार मार्च से शुरू हो रहे जिला स्तरीय उद्यम समागम में बड़ी फील्ड में कलाकार भी अपने जलबे दिखाएंगे।

उद्यम समागम में जलबा बिखरेंगे कलाकार सारेगामापा फेम तन्मय व सानिका केंगे
धौलपुर. जिले में चार मार्च से शुरू हो रहे जिला स्तरीय उद्यम समागम में बड़ी फील्ड में कलाकार भी अपने जलबे दिखाएंगे। इस दौरान सारेगामापा 2018-19 विजेता तन्मय चतुर्वेदी एवं 2018 सुपर सिंगर विजेता सानिका केंगे मुख्य आकर्षण होंगी। जिले में निवेश को बढ़ावा देने, उद्यमियों को केन्द्र व राज्य सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा जिले में मानव पूंजी एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला उद्यम समागम 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने बताया कि जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास के लिए जिला उद्यम समागम में दुग्ध उत्पाद एवं हस्तशिल्प क्षेत्र को चुना गया है। जिले में प्रथम बार आयोजित किए जा रहे समागम में एमएसएमई उद्यमियों को स्टॉल नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में इस समागम में लगभग 60 स्टॉल उद्यमियों डेयरी, आरातारी, स्टोन कार्विंग होंगी।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज