scriptAssembly elections: altercation between BJP workers in the office | विधानसभा चुनाव: कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी, लॉक तोडकऱ खोला गेट | Patrika News

विधानसभा चुनाव: कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी, लॉक तोडकऱ खोला गेट

locationधौलपुरPublished: Nov 15, 2023 12:24:04 pm

Submitted by:

rohit sharma

बाड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर वरिष्ठ पदाधिकारी और चुनाव प्रभारी एवं उत्तराखण्ड सरकार में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।

विधानसभा चुनाव: कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी, लॉक तोडकऱ खोला गेट
विधानसभा चुनाव: कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी, लॉक तोडकऱ खोला गेट
धौलपुर. बाड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर वरिष्ठ पदाधिकारी और चुनाव प्रभारी एवं उत्तराखण्ड सरकार में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इनके बीच जमकर कहासुनी हुई। हंगामा देख कमरे का गेट को बंद कर दिया, पर चिल्लाने की आवाज बाहर तक आती रही। शोर-शराबा सुनकर दूसरे कार्यकर्ता आ गए और गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुलने पर एक कार्यकर्ता ने लात मारी और बाद में धक्का देने पर लॉक टूटने से गेट खुल गया। यहां मौजूद मीडियाकर्मियोंं के सवाल करने पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना था कि लॉक खराब हो गया था जिससे गेट खुल नहीं पा रहा था। कार्यकर्ताओं में झगड़े की बात से इनकार किया। सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रबंधन को बताया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.