scriptAssembly elections: Maximum 17 candidates from Bari seat and 9 from Ra | विधानसभा चुनाव: बाड़ी सीट से सबसे अधिक 17 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशी | Patrika News

विधानसभा चुनाव: बाड़ी सीट से सबसे अधिक 17 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशी

locationधौलपुरPublished: Nov 08, 2023 11:25:58 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्चा दाखिल बाड़ी विधानसभा से हुए हैं। जबकि सबसे कम मात्र 9 नामांकन राजाखेड़ा सीट से भरे गए हैं। बाड़ी सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

Assembly elections: Maximum 17 candidates from Bari seat and 9 from Rajkheda
धौलपुर. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्चा दाखिल बाड़ी विधानसभा से हुए हैं। जबकि सबसे कम मात्र 9 नामांकन राजाखेड़ा सीट से भरे गए हैं। बाड़ी सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। यहां एक नामांकन खारिज हो गया। पहले 18 नामांकन आए थे। इसके बाद धौलपुर सीट से 15, बसेड़ी से 12 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.