एटीएम का ताला काटा, एक घंटे मशक्कत की, फिर भी खाली हाथ रहा चोर
- एटीएम में थे करीब 19 लाख रुपए
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
संैपऊ. कस्बे में बुधवार रात अज्ञात चोर ने एटीएम तोडऩे की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, करीब घंटेभर की मशक्कत के बावजूद चोर एटीएम से कैश ले जाने में नाकामयाब रहा।
धौलपुर
Published: April 28, 2022 08:26:15 pm
एटीएम का ताला काटा, एक घंटे मशक्कत की, फिर भी खाली हाथ रहा चोर - एटीएम में थे करीब 19 लाख रुपए - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
संैपऊ. कस्बे में बुधवार रात अज्ञात चोर ने एटीएम तोडऩे की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, करीब घंटेभर की मशक्कत के बावजूद चोर एटीएम से कैश ले जाने में नाकामयाब रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी परमजीत सिंह पटेल ने बैंक कर्मचारियों के साथ एटीएम का जायजा लिया। एटीएम में कैश सुरक्षित मिलने से पुलिस सहित बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने बताया कि बुधवार देररात भरतपुर रोड स्थित पीएनबी के एटीएम को लूटने की फिराक में आए चोर ने शटर का ताला तोडक़र एटीएम में प्रवेश कर लिया। उसने कटर मशीन से एटीएम को काट डाला। हालांकि, घंटेभर की मशक्कत के बाद भी चोर एटीएम का लॉक नहीं खोल पाया। चोर ने एटीएम में घुसने से पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी बंद कर दिया लेकिन, एटीएम के अंदर लगे कैमरे में चोर की तस्वीरें कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में मुंह पर दुपट्टा बांधे हुए बड़े बाल वाला एक व्यक्ति एटीएम के अंदर वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की ओर से सीसीटीवी खंगाल कर बदमाश की पहचान कर तलाश की जा रही है।
नागरिकों ने की एटीएम पर गार्ड की मांग
एटीएम पर ताले काटकर चोरी के असफल प्रयास से कस्बे में हडक़म्प मचा हुआ है। कस्बे के नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से एटीएम पर गार्ड की मांग की है। ज्ञातव्य हो कस्बे के भरतपुर रोड स्थित पीएनबी के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है।

एटीएम का ताला काटा, एक घंटे मशक्कत की, फिर भी खाली हाथ रहा चोर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
