scriptAutos and e-rickshaws are blocking the common route outside the statio | स्टेशन के बाहर ऑटो व ई-रिक्शा आम रास्ता कर रहे बाधित, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे चौकी पुलिस ने मूंदी आंखे | Patrika News

स्टेशन के बाहर ऑटो व ई-रिक्शा आम रास्ता कर रहे बाधित, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे चौकी पुलिस ने मूंदी आंखे

locationधौलपुरPublished: Oct 18, 2023 11:40:23 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- सुबह व शाम के समय मुख्य रास्ता हो जाता है बाधित

- टोकने पर दुव्र्यवहार करने से भी नहीं चूकते वाहन चालक

Autos and e-rickshaws are blocking the common route outside the station, RPF, GRP and railway outpost police turn a blind eye
धौलपुर. यहां रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्था रहने से यात्रियों का निकलना मुश्किल हो रहा है। हालत ये है कि सुबह व शाम के समय ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक मुख्य सडक़ पर ही आड़े-तिरछे वाहन खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर देते हैं। जिससे यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ये नजारा प्रतिदिन का है लेकिन इसके बाद भी न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की ओर से ध्यान दिया जा रहा है। वाहन चालकों को टोकने पर कई दफा तो यह दुव्र्यवहार करने से भी नहीं कतराते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.