स्टेशन के बाहर ऑटो व ई-रिक्शा आम रास्ता कर रहे बाधित, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे चौकी पुलिस ने मूंदी आंखे
धौलपुरPublished: Oct 18, 2023 11:40:23 am
- सुबह व शाम के समय मुख्य रास्ता हो जाता है बाधित
- टोकने पर दुव्र्यवहार करने से भी नहीं चूकते वाहन चालक
धौलपुर. यहां रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्था रहने से यात्रियों का निकलना मुश्किल हो रहा है। हालत ये है कि सुबह व शाम के समय ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक मुख्य सडक़ पर ही आड़े-तिरछे वाहन खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर देते हैं। जिससे यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ये नजारा प्रतिदिन का है लेकिन इसके बाद भी न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की ओर से ध्यान दिया जा रहा है। वाहन चालकों को टोकने पर कई दफा तो यह दुव्र्यवहार करने से भी नहीं कतराते हैं।