scriptBabu took salary even while on leave, education department in headline | अवकाश पर रहते हुए भी बाबू ने उठा लिया वेतन, कनिष्ठ सहायक की कारस्तानी से सुर्खियों में शिक्षा विभाग | Patrika News

अवकाश पर रहते हुए भी बाबू ने उठा लिया वेतन, कनिष्ठ सहायक की कारस्तानी से सुर्खियों में शिक्षा विभाग

locationधौलपुरPublished: Sep 08, 2023 04:15:41 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. शिक्षा विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक के विभाग को बिना सूचना दिए ही अवकाश लेने और फिर 30 दिन की छुट्टी काट वापस पहुंचने पर मामला प्रकाश में आने पर उक्त बाबू को सरमथुरा सीबीईओ ने नोटिस देकर कार्यमुक्त कर दिया।

 Babu took salary even while on leave, education department in headlines due to the action of junior assistant
धौलपुर. शिक्षा विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक के विभाग को बिना सूचना दिए ही अवकाश लेने और फिर 30 दिन की छुट्टी काट वापस पहुंचने पर मामला प्रकाश में आने पर उक्त बाबू को सरमथुरा सीबीईओ ने नोटिस देकर कार्यमुक्त कर दिया। बाबू भोजेन्द्र ने उक्त नोटिस में काटछांट करके अनुपस्थित को उपस्थित दिखा दिया। इसकी जांच हुई, जिसके बाद बाबू को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मढ़ा कांकौली सैंपऊ भेज दिया। मामला सुर्खियों में आने पर अब शिक्षा विभाग के हाथ-पैर फूले हुए हैं। अब बाबू के कारनामों की जांच के लिए कागजात जुटाए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.