कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अचलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जंगलों में इनामी बदमाश टुंडेकापुरा मजरा मौरोली निवासी बंटू उर्फ गजेन्द्र सिंह गुर्जर (19) छिपा हुआ है। उसके पास हथियार हैं और वह वारदात की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई दिलीप सिंह के साथ दो टीम बना कर रवाना की गईं। अचलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे तलाश करने पर बंटू गुर्जर भागता दिखा। इस पर एएसआई दिलीप सिंह और कांस्टेबल रामरूप ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया है।
इन वारदात में था शामिल
बंटू निहालगंज थाना इलाके में सैंपऊ रोड से 24 जनवरी 2021 को व्यापारी से जेवरात लूटने की वारदात आरएसी लाईन के पास से एक व्यक्ति रामलखन त्यागी का मय स्कॉर्पियो के अपहरण करने की वारदात में शामिल था। इसी के साथ कोतवाली थाना इलाका में दीपावली के दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने, सागरपाड़ा स्थित शराब की दुकान के सैल्समैन को कट्टा दिखाकर 46000 रुपए लूटने, शेरगढ़ किले के पास चंबल के बीहड़ों में अवैध हथियार का भय दिखाकर चार मोबाइल व 4400 रुपए लूटने की वारदात में भी शामिल था। इसके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, मारपीट, मुजामत के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
इनका कहना है
पांच हजार के इनामी बंटू उर्फ गजेन्द्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
- अध्यात्म गौतम, थाना प्रभारी, कोतवाली
इन वारदात में था शामिल
बंटू निहालगंज थाना इलाके में सैंपऊ रोड से 24 जनवरी 2021 को व्यापारी से जेवरात लूटने की वारदात आरएसी लाईन के पास से एक व्यक्ति रामलखन त्यागी का मय स्कॉर्पियो के अपहरण करने की वारदात में शामिल था। इसी के साथ कोतवाली थाना इलाका में दीपावली के दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने, सागरपाड़ा स्थित शराब की दुकान के सैल्समैन को कट्टा दिखाकर 46000 रुपए लूटने, शेरगढ़ किले के पास चंबल के बीहड़ों में अवैध हथियार का भय दिखाकर चार मोबाइल व 4400 रुपए लूटने की वारदात में भी शामिल था। इसके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, मारपीट, मुजामत के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
इनका कहना है
पांच हजार के इनामी बंटू उर्फ गजेन्द्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
- अध्यात्म गौतम, थाना प्रभारी, कोतवाली