scriptBari's weapon smuggler arrested in Karauli, 5 country made pistols and | करौली में दबोचा बाड़ी का हथियार तस्कर, 5 देशी कट्टा और 40 कारतूस बरामद | Patrika News

करौली में दबोचा बाड़ी का हथियार तस्कर, 5 देशी कट्टा और 40 कारतूस बरामद

locationधौलपुरPublished: Dec 25, 2022 04:11:53 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- स्पेशल टीम और करौली सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

 

धौलपुर/करौली. करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) व करौली सदर थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर 315 बोर के पांच देशी कट्टा एवं 40 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

 Bari's weapon smuggler arrested in Karauli, 5 country made pistols and 40 cartridges recovered
करौली में दबोचा बाड़ी का हथियार तस्कर, 5 देशी कट्टा और 40 कारतूस बरामद
करौली में दबोचा बाड़ी का हथियार तस्कर, 5 देशी कट्टा और 40 कारतूस बरामद


- स्पेशल टीम और करौली सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

धौलपुर/करौली. करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) व करौली सदर थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर 315 बोर के पांच देशी कट्टा एवं 40 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। एसपी नारायण टोंगस ने बताया कि आरोपी धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के कासोटीखेडा गांव निवासी भूपेन्द्र ठाकुर(26) पुत्र महेश परमार है। जिसको डीएसपी दीपक गर्ग के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी रविन्द्र सिंह व सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने चैनपुर पुलिया के पास नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे के रखे पांच देशी कट्टा व 40 जिंदा कारतूस और धौलपुर नंबर की बाइक जब्त की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.