scriptजिले भर में बसेड़ी ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत हुआ मतदान | Basedi won across the district, this percentage of voting | Patrika News

जिले भर में बसेड़ी ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

locationधौलपुरPublished: Oct 26, 2021 08:03:22 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. जिले में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मंगलवार को जिले की बसेड़ी और सरमथुरा पंचायत समितियों में वोट डाले गए। बसेड़ी में 68.71 फीसदी और सरमथुरा में 62.44 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं कुल मतदान 66 प्रतिशत रहा है। तीसरे चरण में जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ है।

Basedi won across the district, this percentage of voting

जिले भर में बसेड़ी ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

जिले भर में बसेड़ी ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

पंचायत चुनाव: – 29 को होगी मतगणना, जिला प्रमुख व प्रधानों का चुनाव 30 को,

-31 को चुने जाएंगे उप जिला प्रमुख व उप प्रधान
.तीसरे व अंतिम चरण का मतदान भी हुआ संपन्न

– बसेड़ी में 68.71 तो, सरमथुरा में 62.44 फीसदी मतदान

– जिले में शांतिपूर्वक पूरे हुए मतदान के तीनों चरण- अब मतगणना पर प्रत्याशियों की निगाहें
धौलपुर. जिले में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मंगलवार को जिले की बसेड़ी और सरमथुरा पंचायत समितियों में वोट डाले गए। बसेड़ी में 68.71 फीसदी और सरमथुरा में 62.44 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं कुल मतदान 66 प्रतिशत रहा है। तीसरे चरण में जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ है। अब प्रत्याशियों और दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस व भाजपा की निगाहें 29 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। पंचायत चुनाव में मतदान रूपी मंथन तो हो चुका अब विजय रूपी अमृत की आस सभी को है। देखना रोचक होगा कि किसे अमृत मिलेगा और किसे हार का विष चखना पड़ेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति बसेड़ी एवं सरमथुरा के कुल 1 लाख 41 हजार 467 मतदाताओं में से 93 हजार 374 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पंचायत समिति बसेड़ी में 80 हजार 367 पंजीकृत मतदाताओं में से 55 हजार 222 मतदाताओं तथा पंचायत समिति सरमथुरा में 61 हजार 100 पंजीकृत मतदाताओं में से 38 हजार 152 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
यूं बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
मतदान प्रक्रिया सुबह 8.15 बजे शुरू होने के साथ प्रात: 10 बजे तक बसेड़ी में 15.93 प्रतिशत, सरमथुरा में 9.89 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे बसेड़ी में 31.97 प्रतिशत, सरमथुरा में 25.55 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक बसेड़ी में 57.78 प्रतिशत, सरमथुरा में 49.58 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक बसेड़ी में 68.22 प्रतिशत एवं सरमथुरा में 62.25 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं फाइनल मतदान बसेड़ी में 68.71 फीसदी और सरमथुरा में 62.44 फीसदी मतदान हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो