scriptसोमवती अमावस्या से पूर्व मचकुंड में लाएंगे पानी, कलक्टर ने नगर परिषद को दिए निर्देश | Before Somvati Amavasya, water will be brought to Machkund, the collec | Patrika News

सोमवती अमावस्या से पूर्व मचकुंड में लाएंगे पानी, कलक्टर ने नगर परिषद को दिए निर्देश

locationधौलपुरPublished: May 24, 2022 04:50:54 pm

Submitted by:

Naresh

– पत्रिका ने उठाया था मुद्दा- थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को लिखेंगे पत्र
धौलपुर. पानी की कमी से लगातार सूख रहे पवित्र मचकुंड सरोवर में 30 मई को सोमवती अमावस्या से पहले पानी लाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने नगर परिषद को पानी के लिए थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को

Before Somvati Amavasya, water will be brought to Machkund, the collector gave instructions to the city council

सोमवती अमावस्या से पूर्व मचकुंड में लाएंगे पानी, कलक्टर ने नगर परिषद को दिए निर्देश

सोमवती अमावस्या से पूर्व मचकुंड में लाएंगे पानी, कलक्टर ने नगर परिषद को दिए निर्देश

– पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

– थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को लिखेंगे पत्र

धौलपुर. पानी की कमी से लगातार सूख रहे पवित्र मचकुंड सरोवर में 30 मई को सोमवती अमावस्या से पहले पानी लाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने नगर परिषद को पानी के लिए थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं। बता दें, पत्रिका ने मचकुंड सरोवर के सूखने का मुद्दा प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि कैसे नगर परिषद द्वारा बिजली बिल का पैसा नहीं भरे जाने से इस बार मचकुंड को पानी नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को नगर परिषद में हुई बैठक में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निर्देश दिए कि मचकुंड सरोवर को भरने के लिए नगर परिषद थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को पत्र लिख मचकुंड में पानी भरवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 30 मई को सोमवती अमावस्या है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मचकुंड में स्नान करने आते हैं। ऐसे में इससे पहले मचकुंड में पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। यह है मामलामचकुंड में थर्मल पॉवर प्लांट के लिए जा रही चंबल के पानी की पाइपलाइन से पानी डालने का प्रावधान किया गया था। इसमें पानी थर्मल पॉवर की ओर से तथा पानी पहुंचाने की बिजली का बिल नगर परिषद की ओर से भरा जाना था। गत वर्ष थर्मल पॉवर प्लांट से मचकुंड में भरा गया था। हालांकि, नगर परिषद की ओर से इसकी बिजली के बिल के करीब चार लाख रुपए का भुगतान थर्मल पॉवर को नहीं किया गया। ऐसे में इस बार गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने के कारण मचकुंड सूखने लग गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो