भारत गौरव ट्रेन कराएगी धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा, आईआरसीटीसी आगरा कैंट से आज करेगी ट्रेन का संचालन
धौलपुरPublished: May 25, 2023 07:32:54 pm
धौलपुर. आईआरसीटीसी गुरुवार को आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे से रवाना होगी और 3 जून को वापस पहुंचेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी।
धौलपुर. आईआरसीटीसी गुरुवार को आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे से रवाना होगी और 3 जून को वापस पहुंचेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। 9 रात 10 दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी थर्ड एसी और स्लीपर से ले जाया जाएगा। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।