धौलपुर

धौलपुर पुलिस की रेता माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जिला मुख्यालय पर चल रहे अवैध चम्बल रेता परिवहन के खिलाफ पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालय से समीप मारौली गांव में पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के नेतृत्व में चार थानों, आरएसी तथा क्यूआरटी के टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेता भरे पांच ट्रेक्टर जब्त करने के साथ दो रेता माफियाओं को दबोचा है।

धौलपुरMay 11, 2019 / 01:37 pm

Mahesh gupta

धौलपुर पुलिस की रेता माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

धौलपुर पुलिस की रेता माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
– एसपी अजयसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई
-मोरोली गांव में दी दबिश
– पांच रेता ट्रेक्टर तथा दो आरोपित पकड़े
– भगाते ट्रेक्टर के टायर पर फायर कर बस्र्ट किए
– चार थानों, क्यूआरटी, आरएसी के कुल 70 जवान थे शामिल
– चार घण्टे चली कार्रवाई
धौलपुर. जिला मुख्यालय पर चल रहे अवैध चम्बल रेता परिवहन के खिलाफ पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालय से समीप मारौली गांव में पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के नेतृत्व में चार थानों, आरएसी तथा क्यूआरटी के टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेता भरे पांच ट्रेक्टर जब्त करने के साथ दो रेता माफियाओं को दबोचा है। इससे रेता माफियाओं में हडक़म्प मच गया। इसके चलते अन्य रेता माफिया ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां पर कोई ट्रेक्टर नहीं मिला। वहीं रेता माफिया भी चम्बल पार फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे दो टीमों ने मोरोली गांव में दबिश दी। इस दौरान एक टीम में वे स्वयं कोतवाली थाना पुलिस तथा क्यूआरटी की टीम शामिल थी। जबकि दूसरी टीम में पुलिस उपाधीक्षक सिटी दिनेश शर्मा, सदर थाना पुलिस व क्यूआरटी टीम की शामिल थी। सीओ सिटी ने मारौली गांव में आगे से दबिश दी, जबकि उनके नेतृत्व वाली टीम ने गांव के पीछे से दबिश देना शुरू किया। एकाएक पुलिस दबिश देखकर अवैध चम्बल रेता का परिवहन कर ले जा रहे रेता माफियाओं ने ट्रेक्टर भगाना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों ने उनको पकडऩे के लिए टायरों पर फायर कर बस्र्ट कर दिया। इस पर कई माफिया तो ट्रेक्टर छोडकऱ फरार हो गए, लेकिन इस दौरान दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने गैंदा बाबा स्थान सहरोन से चार ट्रेक्टर जब्त किए। बाद में इनको बसई डांग थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया।
चलते ट्रेक्टर को छोड़ भागा माफिया, खेत की मेड़ से टकराया
इधर, सीओ सिटी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान मोरोली गांव में घुसते ही पुलिस को देख रेता माफिया ट्रेक्टर को चालू हालत में छोडकऱ फरार हो गया। पहले तो ट्रेक्टर मिट्टी में धंस गया, लेकिन धीरे-धीरे चलने लगा तो सीओ सिटी को अपनी कार पीछे लेनी पड़ी। बाद में पुलिसकर्मियों ने ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रेक्टर एक खेत की मेड़ से टकरा रुक गया, जिसे जब्त कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि धौलपुर के पास से ही चम्बल नदी गुजरने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में अवैध चम्बल रेता का खनन व परिवहन होता है। यहां से रेता माफिया ट्रेक्टर के माध्यम से शहर में अवैध रूप से रेता आपूर्ति करते हंै। वहीं गांवों में रेता का स्टाक कर रखा है, जिससे चोरी-छिपे ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश भेजा जाता है।
गत दिनों कार्रवाई में जवान को लगी थी गोली
पुलिस अधीक्षक ने अवैध रूप से हो रहे रेता परिवहन को रोकने के लिए पुलिस थानो की टीम के अलावा एक स्पेशल टीम भी गठित की हुई है। इस टीम की ओर से गत 28 अप्रेल को भी मोरोली मोड़ पर अवैध रेता परिवहन रोकने का प्रयास किया गया था, इस दौरान रेता माफियाओं की ओर से की गई फायरिंग में कोबरा टीम का जवान घायल हो गया था। हालांकि पुलिस ने बाद में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गांवों में कर रखा है अवैध रेता स्टॉक
मध्यप्रदेश की ओर से चम्बल नदी से अवैध खनन कर रेता माफियाओं ने गांवों में अवैध रेता स्टॉक किया हुआ है। जहां से ट्रकों के माध्यम से समीपवर्ती उत्तर प्रदेश में परिवहन किया जाता है। वहीं शहर में ट्रेक्टरों से माध्यम अवैध रूप से रेता की आपूर्ति की जाती है।

Home / Dholpur / धौलपुर पुलिस की रेता माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.