बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला
कस्बे में सुबह करीब 11 बजे बाइक में अचानक आग लग गई, हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बाइक चालक कमल सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ढीठपुरा थाना जगनेर बाइक से गांव जा रहा था। कुशवाहा मोहल्ला से निकलने के दौरान बाइक में आग लग गई।

बसई नवाब. कस्बे में सुबह करीब 11 बजे बाइक में अचानक आग लग गई, हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बाइक चालक कमल सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ढीठपुरा थाना जगनेर बाइक से गांव जा रहा था। कुशवाहा मोहल्ला से निकलने के दौरान बाइक में आग लग गई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बाइक चालक एवं मोहल्ले वासियों ने बताया की मोटरसाइकिल अचानक बंद हो गई। चालक ने पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खोल कर फूंक मारकर स्टार्ट की । स्टार्ट होने के उपरांत ही उसमें आग लग गई। जिससे घबराकर बाइक को छोड़ भागा। मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अगर इस दौरान ग्रामीण समय रहते आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में आग लगने के बाद चालक हतप्रभ दिखाई दे रहा था। लोगों ने उसे सांत्वना दी। इसके बाद युवक ने राहत की सांस ली।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज