Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 स्थित कदमखंडी हनुमान मंदिर के पास सडक़ हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत Bike rider dies due to collision with unknown vehicle

dholpur. सैंपऊ. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 स्थित कदमखंडी हनुमान मंदिर के पास सडक़ हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दोनों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पवन पुत्र संतोषी कुशवाह निवासी नगला रोहाई व छोटू पुत्र बाबूलाल कुशवाह बाइक से अपने फूफा के घर से वापस लौट रहे थे। हाइवे पर कदमखंडी हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पवन की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि बाइक सवार चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया है। वहीं, पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है।