घर जा रहे युवक से शहर में लूट, मारपीट कर भाग निकले बाइक सवार
धौलपुरPublished: Jul 27, 2023 07:20:58 pm
धौलपुर. शहर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला के पास तडक़े बस स्टैण्ड से पैदल घर जा रहे एक युवक के साथ बाइक सवार अज्ञात जनों ने मारपीट की और उसे बाइक पर बैठाकर खलती वाली रोड पर ले गए और उससे नकदी व अन्य सामान छीन कर भाग गए।
धौलपुर. शहर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला के पास तडक़े बस स्टैण्ड से पैदल घर जा रहे एक युवक के साथ बाइक सवार अज्ञात जनों ने मारपीट की और उसे बाइक पर बैठाकर खलती वाली रोड पर ले गए और उससे नकदी व अन्य सामान छीन कर भाग गए। जाते समय उसका मोबाइल फोन तोड़ गए। उधर, पुलिस युवक व परिजन सुबह कोतवाली व निहालगंज थाने पहुंचे तो एक-दूसरे की सीमा बता रिपोर्ट नहीं ली गई। जिस पर पीडि़त एसपी कार्यालय पहुंचे और निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।