बाबा साहब के सिद्धांतों का जीवन में करें अनुसरण: कलक्टर जायसवाल धौलपुर. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर सागरपाड़ा अंबेडकर पार्क में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने श्रद्वांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की पहचान एक संविधान निर्माता के तौर पर होती है। इसके अलावा वह भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार और अर्थशास्त्राी भी थे। उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए है। इस कारण बाबा साहब के सिद्वान्तों का अपने जीवन में अनुसरण करें। इस अवसर पर सामाजिक एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति में सामाजिक जागृति के लिए महापुरूषों के जीवन संघर्ष तथा समाज व देश के प्रति उनके योगदान के संबंध में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम 3 स्थान पर आने वाले मेघावी छात्रा छात्राओं को सम्मानित किया। भीमराव अंबेडकर समिति आयोजकों द्वारा अच्छा कार्य करने के लिए मांगीलाल आर्य को जिला स्तर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख रामवती, जिला परिषद सदस्य किरोड़ीलाल, भगवान सिंह सागर, रमेश चन्द साहु, पप्पु सोनी, रामस्वरूप, विनोद, प्रवीण भास्कर ने भी अपने व्यक्त किए।