धौलपुर

पीटीईटी परीक्षा में लापरवाही बरतने पर दोनों वीक्षक निलंबित, केन्द्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध

– ढाई के बजाय डेढ़ बजे ही परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र ले भेज दिया था कक्ष से बाहर
धौलपुर. जिले में रविवार को हुई पीटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से समय से पहले ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र ले कर कक्ष से बाहर भेजने के मामले में कार्यवाहक जिला कलक्टर ने दोनों वीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

धौलपुरJul 04, 2022 / 07:59 pm

Naresh

पीटीईटी परीक्षा में लापरवाही बरतने पर दोनों वीक्षक निलंबित, केन्द्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध

पीटीईटी परीक्षा में लापरवाही बरतने पर दोनों वीक्षक निलंबित, केन्द्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध
– ढाई के बजाय डेढ़ बजे ही परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र ले भेज दिया था कक्ष से बाहर

धौलपुर. जिले में रविवार को हुई पीटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से समय से पहले ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र ले कर कक्ष से बाहर भेजने के मामले में कार्यवाहक जिला कलक्टर ने दोनों वीक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामले के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर के कक्ष संख्या 10 में वीक्षकों व्याख्याता प्रतिमा कुमारी मीना तथा बीलौनी माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने ढाई के बजाय डेढ़ बजे ही कक्ष के अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र ले लिए और उन्हें कक्ष से बाहर भेज दिया। इस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। एक बालिका तो रोने लग गई। इस पर केन्द्र पर्यवेक्षक ने बालिका से रोने का कारण पूछा तो उसने पूरा घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
केन्द्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध
परीक्षा केन्द्र की पूरी जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षक की होती है। ऐसे में मामले में उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। परीक्षा केन्द्र में केन्द्राधीक्षक एवं उप केन्द्राधीक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होती है। फिर भी इस घटना का वीडियो बन गया और वायरल भी हो गया।
यह था मामला
जिला समन्वयक डॉ. एस.के. जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र राउमावि महाराणा में कक्ष संख्या 10 में 24 परीक्षार्थियों की होनी थी। जिसमें 23 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा का समय 11.30 बजे से 2.30 बजे तक निर्धारित था। इस दौरान कक्ष 10 के वीक्षकों ने समय से पहले 1.30 बजे ही परीक्षार्थियों से प्रश्न-पत्र तथा ओएमआर शीट एकत्रित कर लिए।
देय होगा निर्वाह भत्ता

कार्यवाहक जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि दोनों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित है। इन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में व्याख्याता का मुख्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर तथा शारीरिक शिक्षक का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.