script

ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडऩे के नाम पर मांगी 20 हजार की रिश्वत, वन रक्षक ट्रेप

locationधौलपुरPublished: Jul 07, 2020 07:57:14 pm

धौलपुर. भरतपुर एसीबी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वन विभाग के वन रक्षक को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वन रक्षक की ओर से 20 हजार रूपए की रिश्वत वन अधिनियम के तहत जब्त ट्रेक्टर को छोडऩे के नाम पर मांगी गई थी। एसीबी ने गिरफ्तार वन रक्षक से पूछताछ शुरू कर दी है।

 Bribe of 20 thousand sought in the name of leaving tractor-trolley, forest guard trap

ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडऩे के नाम पर मांगी 20 हजार की रिश्वत, वन रक्षक ट्रेप


ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडऩे के नाम पर मांगी 20 हजार की रिश्वत, वन रक्षक ट्रेप
-धौलपुर में एसीबी की कार्रवाई
धौलपुर. भरतपुर एसीबी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वन विभाग के वन रक्षक को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वन रक्षक की ओर से 20 हजार रूपए की रिश्वत वन अधिनियम के तहत जब्त ट्रेक्टर को छोडऩे के नाम पर मांगी गई थी। एसीबी ने गिरफ्तार वन रक्षक से पूछताछ शुरू कर दी है।
भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि कौलारी थाना इलाके के गांव झारपुरा निवासी वीरेन्द्र ङ्क्षसह ने परिवाद दिया था कि उसकी ट्रेक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन के मामले मेे अक्टूबर 2019 को थाना दिहोली पुलिस ने वन अधिनियम के तहत जप्त कर लिया था। इस पर दिहोली थाने की ओर से फोरेस्ट एक्ट के अधिग्रहण के लिए पत्रावली धौलपुर डीएफओ कार्यालय भेज दी गई। इस पर गत 4 जुलाई को परिवादी वीरेन्द्र सिंह ने 51 हजार की डीडी कम्पाउण्ड के लिए जमा करवा दी। इस दौरान डीएफओ कार्यालय पर तैनात वन रक्षक आरोपी अजय सिंह ने परिवादी से 20 हजार रूपए देने और इसके बाद ही ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडऩे की बात कही। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन कराया और योजना तैयार की। इसके बाद मंगलवार शाम गांव जाकी में जब परिवादी ने आरोपी वनरक्षक अजय सिंह को 20 हजार रूपए की राशि सौंपी, मौके पर एसीबी ने रंगे हाथों उसे पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी वन रक्षक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो