scriptBrick kilns are burning in the urban area, the climate is getting wors | शहरी क्षेत्र में धधक रहे ईंट भट्टे, खराब हो रही आबोहवा | Patrika News

शहरी क्षेत्र में धधक रहे ईंट भट्टे, खराब हो रही आबोहवा

locationधौलपुरPublished: Nov 13, 2022 04:10:23 pm

Submitted by:

rohit sharma

दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों बिगड़ रही आबोहवा चिंता का विशष बना हुआ है। जिसको लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

शहरी क्षेत्र में धधक रहे ईंट भट्टे, खराब हो रही आबोहवा
शहरी क्षेत्र में धधक रहे ईंट भट्टे, खराब हो रही आबोहवा
धौल्पुर. दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों बिगड़ रही आबोहवा चिंता का विशष बना हुआ है। जिसको लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन राजाखेड़ा क्षेत्र में प्रदूषित होते वातावरण को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कोई फ्रिक नहीं है। वायु प्रदूषण के चलते क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस खतरें को हलके में ले रहे हैं। उधर, ईंट भट्टा संचालक बेधडक़ होकर धुंआ छोडऩे में लगे हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.