scriptबिना बिल पत्थर ट्रकों पास कराने वाले दलालों में मचा हडक़ंप | Brokers involved in passing unbilled stone trucks | Patrika News

बिना बिल पत्थर ट्रकों पास कराने वाले दलालों में मचा हडक़ंप

locationधौलपुरPublished: Aug 09, 2020 08:28:09 pm

Submitted by:

Naresh

सरमथुरा. पत्थर उद्योग में हावी हुए दलालों एवं ठेकेदारों द्वारा बिना बिल एवं रवन्ना द्वारा निकाली जा रही गाडिय़ों पर लाखों रुपए का सरकार को चूना लगाने की राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित होते ही इनमें हडक़ंप मच गया है। अब विभागों की कार्रवाई का इंतजार करते हुए नए जुगाड़ की जुगत में लग गए हैं।

 Brokers involved in passing unbilled stone trucks

बिना बिल पत्थर ट्रकों पास कराने वाले दलालों में मचा हडक़ंप

बिना बिल पत्थर ट्रकों पास कराने वाले दलालों में मचा हडक़ंप
खनिज विभाग ने दो ट्रकों पर की कार्रवाई

सरमथुरा. पत्थर उद्योग में हावी हुए दलालों एवं ठेकेदारों द्वारा बिना बिल एवं रवन्ना द्वारा निकाली जा रही गाडिय़ों पर लाखों रुपए का सरकार को चूना लगाने की राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित होते ही इनमें हडक़ंप मच गया है। अब विभागों की कार्रवाई का इंतजार करते हुए नए जुगाड़ की जुगत में लग गए हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों सरमथुरा पत्थर उद्योग में सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाते हुए इन ठेकेदारों द्वारा की जा रही कारगुजारी को लेकर पत्रिका में 7 अगस्त को ‘बिना बिल पास हो रही पत्थर भरी गाडिय़ां’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर इनमें हडक़ंप मच गया और अब नया रास्ता निकालने की जुगाड़ में लग गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस धंधे पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा है। कुछ ठेकेदारों ने शनिवार को भी गाड़ी पास कराई है। वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग की ओर से 2 गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
व्यवस्थित है नेटवर्क
इस धंधे में लगे इन ठेकेदारों का नेटवर्क बड़ा ही व्यवस्थित है। मोटा मुनाफा होने के चक्कर में यह कई लोग मिलकर इस काम को करते हैं। इनमें से कुछ लोग इन अधिकारियों ट्रैक करते हैं और रास्ता साफ होने पर अपने साथियों को गाड़ी निकालने की हरी झंडी देते हैं। सावधानी के तौर पर दो-दो, चार-चार गाडिय़ों का समूह बनाकर इनके आगे पीछे गाडिय़ों से भी यह लोग चलते हैं और रास्ता क्लियर होने पर धौलपुर की सीमा रेखा से बाहर निकाल देते हैं।
वन विभाग भी कर सकता है कार्यवाही
अवैध रूप से निकलने वाले पत्थर से भरे ट्रकों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारी भी कार्यवाही कर सकते हैं। खनिज विभाग द्वारा लीजों पर निकलने वाले रवन्नाओं पर टीपी (ट्राजिक्ट पास) जारी किए जाते हैं। इस टीपी से यह गाड़ी वैद्य खनिज मानी जाती है। ऐसे में गाडिय़ों को वन विभाग के अधिकारी चेक कर सकते हैं और टीपी ना मिलने पर यह अवैध वन खनिज संपदा मानी जाएगी और वन विभाग भी कार्यवाही कर सकता है।
इनका कहना है
कल दो कार्यवाही विभाग की ओर से की गई है। धौलपुर में पकड़ी गई गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में जाकर कार्यवाही करने के लिए फोरमैन के नेतृत्व में दल गठित कर दिया गया है।
मनोज मंगल, एमई, धौलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो