scriptRajasthan News: जीजा-साला सहित 7 ऑनलाइन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, सूट-सलवार बेचने के नाम पर देते थे लालच | Brother-in-law and brother-in-law used to cheat in the name of suit-salwar, story came to light during police operation | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan News: जीजा-साला सहित 7 ऑनलाइन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, सूट-सलवार बेचने के नाम पर देते थे लालच

Rajasthan Police Action: कामां पुलिस को सूचना मिली कि कामां के गांव कलावटा से आगे नंदेरा जीएमसी नहर की पुलिया के निकट कुछ ऑनलाइन साइबर ठग सूट सिलवार बेचने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।

धौलपुरOct 24, 2024 / 11:23 am

Akshita Deora

Rajasthan News: कामां जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन साइबर ठगी अभियान के तहत कामां पुलिस ने मंगलवार को गांव नंदेरावास की पुलिया के पास से दो भाई व जीजा साला सहित 7 ऑनलाइन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7 मोबाइल व फर्जी सिमों को जब्त किया है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान कामां थाने के गांव लेवडा निवासी एक नाबालिग जीएमसी नहर को कूदकर भागने में सफल हो गया। यह ठग सूल सिलवार बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि कामां पुलिस को सूचना मिली कि कामां के गांव कलावटा से आगे नंदेरा जीएमसी नहर की पुलिया के निकट कुछ ऑनलाइन साइबर ठग सूट सिलवार बेचने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसपर पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठग कामां थाने के नंदेरावास निवासी तययब पुत्र मरहूम कासम उर्फ सूकट मेव, कामां थाने के गांव उदाका निवासी हाकिम पुत्र इब्राहीम उर्फ इब्बर मेव, खोह थाने के गांव कल्याणपुर निवासी वाजिद पुत्र कासम मेव, जुरहरा थाने के गांव उचेडा निवासी आमिर पुत्र सौराव मेव, कामां थाने के गांव अंगरावली निवासी तालिम, असलमपुत्र रसीद मेव, कामां थाने के गांव नगला मुकारिब निवासी सोहेल पुत्र जहूर मेव को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार साइबर ठगों ने एक दूसरे का जानकार, दोस्त और रिश्तेदार होना बताया।इनके कब्जे से 7 मोबाइल सहित फर्जी सिम जब्त की हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बाघ की तस्करी! कंकाल मिलने से मचा हडकंप, शावक भी गायब

जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, कार जब्त


डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को जुआ खेल रहे 5 जनों को गिरफ्तार कर 20 हजार की नकदी के साथ उनके कब्जे से एक कार व दो बाइक बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी तिरवाडा नूंह निवासी नसरू उर्फ कुतार पुत्र सुलेहखां मेव, गफार पुत्र हमीद मेव, असगरपुर मथुरा निवासी सुखवीर पुत्र निहाल सिंह ठाकुर, गदडवास खोह निवासी साहुन उर्फ लबू पुत्र भोला मेव व रूंध खोह निवासी मौसम पुत्र नजीरा मेव है। जिन्हें थाना क्षेत्र के जीवनकावास की तहलटी से गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Dholpur / Rajasthan News: जीजा-साला सहित 7 ऑनलाइन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, सूट-सलवार बेचने के नाम पर देते थे लालच

ट्रेंडिंग वीडियो