दुकान में चोरी, हजारों का सामान और पेटी की नकदी उड़ा ले गए चोर
बाड़ी. कस्बे के अग्रसेन मार्केट में परचून की दुकान से मंगलवार की देर रात शटर को उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चोर दुकान में से हजारों रुपए का सामान चुराकर ले गए हैं। वहीं पेटी में रखी कुछ नकदी भी गायब हुई है। घटना के बाद अग्रसेन मार्केट के व्यापारी दहशत में है। गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं

दुकान में चोरी, हजारों का सामान और पेटी की नकदी उड़ा ले गए चोर
अग्रसेन मार्केट में हुई परचून की दुकान में चोरी
हजारों का सामान और पेटी की नकदी उड़ा ले गए चोर
बाड़ी. कस्बे के अग्रसेन मार्केट में परचून की दुकान से मंगलवार की देर रात शटर को उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चोर दुकान में से हजारों रुपए का सामान चुराकर ले गए हैं। वहीं पेटी में रखी कुछ नकदी भी गायब हुई है। घटना के बाद अग्रसेन मार्केट के व्यापारी दहशत में है। गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। पीडि़त परचून दुकानदार अनिल मंगल उर्फ गुड्डू का कहना है कि उन्हें सुबह घूमने जाने वाले लोगों ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान की शटर गली की तरफ टूटी पड़ी है। इस पर वे मौके पर पहुंचे, तब चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना को लेकर मौका निरीक्षण किया है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बाड़ी थाने सहित दोनों चौकियों पर पुलिस की नफीरी में दो दर्जन भी जवान नहीं है। साथ में पिछले 2 माह से होमगार्ड ड्यूटी भी रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था में नहीं लगाई है। ऐसे में चोरी की वारदातें बड़ी है और चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज