कार सवार परिवार पर किया हमला, मारपीट कर छीनाझपटी
राजाखेड़ा. राजाखेड़ा-धौलपुर स्टेट हाईवे शनिवार को धौलपुर से राजाखेड़ा आ रहे एक कार सवार परिवार पर हमला कर बुरी तरह मारपीट कर दी और छीनाझपटी कर कार को क्षतिग्रस्त कर भाग गए। पीडि़त चंद्रमोहन लहचोरिया निवासी वार्ड नम्बर 25 मनिहार गली राजाखेड़ा ने देर रात्रि राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।

कार सवार परिवार पर किया हमला, मारपीट कर छीनाझपटी
राजाखेड़ा. राजाखेड़ा-धौलपुर स्टेट हाईवे शनिवार को धौलपुर से राजाखेड़ा आ रहे एक कार सवार परिवार पर हमला कर बुरी तरह मारपीट कर दी और छीनाझपटी कर कार को क्षतिग्रस्त कर भाग गए। पीडि़त चंद्रमोहन लहचोरिया निवासी वार्ड नम्बर 25 मनिहार गली राजाखेड़ा ने देर रात्रि राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह धौलपुर रोड पर आकाश फिलिंग स्टेशन से निकलकर अपने घर जा रहा था, तभी एक ट्रैक्टर पर सवार मुकेश ने ट्रेक्टर उसकी कार के आगे लगा कर उसे रोक लिया। ठीक उसी समय एक काली गाड़ी में 8-9 आदमी और आ गए। जिनमें से पवन राघव उर्फ मौनू, आकाश राघव उर्फ सोनू, रूपेश पुत्र प्रेमसिंह को वह जानता है। शेष उनके साथी थे। उन्होंने आते ही एक राय होकर उनकी कार पर हमला कर दिया। उसके पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। लोहे के सब्बल से उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्नी के मंगलसूत्र व चैन को भी छीनकर ले गए ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज