धौलपुर. बाड़ी में विद्युत निगम के एईएन एवं जेईएन से मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की भूमिका फिलहाल जांच में ही उलझी है। इस मामले में सीआईडी सीबी ने दूसरे नामजद आरोपित समीर खान व चार अन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय ने इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा था। सोमवार को रिमांड के आखिरी दिन भी इन पांचों आरोपितों से पूछताछ जारी रही। इससे पूर्व रविवार को इन पांचों से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई थी। सीआईडी सीबी ने इनसे हमले में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। बता दें, पिछले दिनों बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर सहायक अभियंता हर्षदापति वाल्मीकि और कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी से मारपीट की गई थी। इस मामले में सहायक अभियंता ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि समीर खान के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। कुछ अन्य को भी मामले में आरोपित बनाया गया था। विधायक से जुड़ा मामला होने के कारण सीआईडी सीबी को इसकी जांच सौंपी गई है।विधायक की भूमिका की जांचमामले में विधायक मलिंगा की भूमिका की जांच जारी है। प्रकरण में विधायक के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 भी जोड़ी गई है। सीआईडी सीबी की टीम विभिन्न लोगों के बयान ले रही है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपितों से भी विधायक की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है।शुक्रवार को किया था गिरफ्तारसीआईडी सीबी की टीम ने शुक्रवार को नामजद आरोपित समीर खान उर्फ समीद खान (32) पुत्र सिकंदर खान समेत आकाश यादव (26) पुत्र मुकेश यादव, रोहन (22) पुत्र राजवीर सिंह, भोला उर्फ अजय (23) पुत्र प्रेमसिंह ठाकुर तथा सचिन (24) पुत्र सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था।इनका कहना हैप्रकरण में विधायक की भूमिका के बारे में जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपितों से भी पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।- सुरेश जैफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी