scriptसीमेंट मिलावट मामले की जांच शुरू | Cement began to check adulteration case | Patrika News

सीमेंट मिलावट मामले की जांच शुरू

locationधौलपुरPublished: Aug 01, 2015 11:26:00 pm

कस्बे के राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय मे गुरूवार को पोषाहार के चावल में सीमेंट मिला पाए जाने के
मामले में जांच शुरूकर दी है। शनिवार को खाद्य निरीक्षकों

Dholpur news

Dholpur news

बसई नवाब। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरूवार को पोषाहार के चावल में सीमेंट मिला पाए जाने के मामले में जांच शुरूकर दी है। शनिवार को खाद्य निरीक्षकों की टीम ने चावल के सैंपल लिए हैं। शनिवार को विद्यालय पहुंची जांच कमेटी ने चावलों के कट्टों की जांच की।

इस दौरान चावलों में सीमेंट जैसा पाउडर पाया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश शर्मा ने जांच के लिए नमूना लेकर सील कर दिया है। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी मोहनलाल देव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र त्यागी, गोपाल अवस्थी, हेमेन्द्र त्यागी व्यवस्थपक क्रय विक्रय सेवा सहकारी समिति राजाखेड़ा आदि पहुंचे।

कार्रवाई होगी
मौके पर जाकर चावलों में सीमेंट मिलने की रिपोर्ट पर जांच की गई। जांच में सीमेंट की मिलावट सही पाई गई। सघन जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मुकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

सीमेंट जैसा पदार्थ मिला
पोषाहार के चावलों में सीमेंट की मिलावट सही पाई गई है। जिसमे सीमेंट जैसा पदार्थ पाया गया है। जिसका नमूना लेकर सील करवा दिया है। जांच के लिए भिजवाया जाएगा। महेश शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धौलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो