scriptस्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं ले सकेंगे भाग | Children and elders will not be able to participate in the main functi | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं ले सकेंगे भाग

locationधौलपुरPublished: Aug 14, 2020 10:53:11 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आरएसी परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान ९.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट 9.20 बजे राज्यपाल के सन्देश का पठन 9. 40 बजे होगा। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रों का वितरण 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद छात्रा छात्राओं द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम,

 Children and elders will not be able to participate in the main function of Independence Day Children and elders will not be able to participate in the main function of Independence Day Children and elders will not be able to participate in the main function of Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं ले सकेंगे भाग

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं ले सकेंगे भाग

जिला स्तरीय समारोह आरएसी परेड ग्राउण्ड पर होगा
धौलपुर. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आरएसी परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान ९.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट 9.20 बजे राज्यपाल के सन्देश का पठन 9. 40 बजे होगा। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रों का वितरण 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद छात्रा छात्राओं द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम, कमाण्डो द्वारा डेमोस्ट्रेशन एवं 11 बजे राष्ट्रीय गान की ध्वनि के साथ समारोह का समापन होगा। बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी व सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करनी होगी। कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिला, पुराने रोगों एवं सह रूग्णता परिस्थितियों से पीडि़त व्यक्ति व वरिष्ठ नागरिकों को साथ नहीं लाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मास्क अनिवार्य
एसडीएम ने दिए निर्देश
बसेड़ी. उपखंड कार्यालय में एसडीएम अनुज भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के चलते स्वाधीनता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकों को मास्क में रहना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी को राज्य सरकार की ओर से स्वाधीनता दिवस के मौके पर भेजी गई गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के चलते समारोह में नहीं बुलाया गया है। जिसके चलते उन्हें उनके घर शुभकामना संदेश भेजे जाएं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। इसके अलावा उपखंड अधिकारी की ओर से राजकीय वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय विद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस दौरान कोरोना में बेहतरीन कार्य करने वाले राजकीय कर्मचारियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। खासतौर से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल होंगे। तहसीलदार भंवर सिंह ने बताया कि इस दौरान तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी, संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय के संस्था प्रधान राघवेंद्र, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र गर्ग, संतराम शर्मा, विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो