ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कर सकेंगे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
धौलपुरPublished: Oct 27, 2022 06:36:43 pm
- 2 नवम्बर से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
- अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से स्कूलों में होंगे प्रवेश
- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय


ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कर सकेंगे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कर सकेंगे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
- 2 नवम्बर से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
- अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से स्कूलों में होंगे प्रवेश
- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय
धौलपुर. मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जिले में खोले गए 15 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। खोल जा रहे ज्यादातर विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हो रहे हैं। इससे ग्रामीण तबके के बच्चों को सरकारी अंग्रेजी विद्यालय में पढऩे का मौका मिल सकेगा। जिले में खोले जा रहे इन नवीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक राजाखेड़ा उपखण्ड हैं। यहां पर छह विद्यालय शुरू होंगे। जबकि धौलपुर, बाड़ी व सैंपऊ में तीन-तीन विद्यालय शुरू होंगे।
यहां पर शुरू होंगे नवीन विद्यालय
जिले में पन्द्रह नवीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शुरू हो रहे हैं। इसमें राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बीलपुर, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बरेठा, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बोथपुरा, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बाजना, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मछरिया, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दिहौली, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हथवारी, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नहिला, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नादौली, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कंचनपुर, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कनकपुर मीना, राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सैंपऊ, सेठ निरोत्तम राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दौनारी, बोहरे बाबूलाल शर्मा राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कैथरी शामिल है।
11 नवम्बर से शुरू होगा शिक्षण कार्य
नवीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) की प्रवेश प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी। स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन लेने की तिथि 2 से 6 नवम्बर तक रहेगी। इसके बाद 7 नवम्बर को आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी, जबकि 9 नवम्बर को लॉटरी निकाली जाएगी। इसी दिन से लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 10 नवम्बर को प्रवेश कार्य होगा और अगले दिन 11 नवम्बर से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।
नवीन स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक मिलेगा प्रवेश
शुरू हो रहे इन नवीन स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं समस्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नवीन स्थापति या रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हों, तो उन्हें नजदीकी हिन्दी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। जबकि अंग्रेजी माध्यम के बच्चे उसी स्कूल में रहेंगे। इन नवीन रूपान्तरित विद्यालयों की कक्षा 01 में समस्त सीटों के लिए तथा कक्षा 2 से 5वीं में पूर्व से अध्ययरत विद्यार्थियों से सत्र 2022-23 में अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत रहने का विकल्प प्राप्त किया जाएगा। विकल्प में सहमति देने के उपरांत शेष रही सीटों के लिए प्रवेश प्राप्त आवेदनों में से किया जा सकेगा। यदि प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक है तो शेष सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
30 विद्यार्थी के होंगे सेक्शन
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आटीई के मानकों के अनुरुप सेक्शन निर्धारित किए जाएंगे। कक्षा 01 से 05वीं तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित होंगे। इन विद्यालयों में प्रवेश निर्धारित सेक्शन के अनुसार दिया जाएगा। वहीं, इन विद्यालयों में प्रति सेक्शन निर्धारित सीटों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का कोटे का प्रावधान नहीं रखा गया है।