scriptCitizens are not getting the benefit of the park even after spending c | करोड़ों खर्च के बाद भी नागरिकों को नहीं मिल रहा पार्क का लाभ | Patrika News

करोड़ों खर्च के बाद भी नागरिकों को नहीं मिल रहा पार्क का लाभ

locationधौलपुरPublished: Jul 22, 2023 06:06:13 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur; बाड़ी. कस्बे में एकमात्र सार्वजनिक महाराणा प्रताप पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। यह उद्यान अब घूमने वालों से ज्यादा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जबकि इस उद्यान के निर्माण में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है।

 Citizens are not getting the benefit of the park even after spending crores
dholpur; बाड़ी. कस्बे में एकमात्र सार्वजनिक महाराणा प्रताप पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। यह उद्यान अब घूमने वालों से ज्यादा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जबकि इस उद्यान के निर्माण में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है। तीन साल पूर्व भी उक्त पार्क का सार्वजनिक उपयोग के लिए निर्माण कराया गया था। जिसमें विभिन्न आधुनिक मशीनों के साथ साथ पैदल ट्रैक मार्ग सहित अन्य सुविधाओं को देने का काम किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.