करोड़ों खर्च के बाद भी नागरिकों को नहीं मिल रहा पार्क का लाभ
धौलपुरPublished: Jul 22, 2023 06:06:13 pm
dholpur; बाड़ी. कस्बे में एकमात्र सार्वजनिक महाराणा प्रताप पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। यह उद्यान अब घूमने वालों से ज्यादा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जबकि इस उद्यान के निर्माण में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है।
dholpur; बाड़ी. कस्बे में एकमात्र सार्वजनिक महाराणा प्रताप पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। यह उद्यान अब घूमने वालों से ज्यादा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जबकि इस उद्यान के निर्माण में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है। तीन साल पूर्व भी उक्त पार्क का सार्वजनिक उपयोग के लिए निर्माण कराया गया था। जिसमें विभिन्न आधुनिक मशीनों के साथ साथ पैदल ट्रैक मार्ग सहित अन्य सुविधाओं को देने का काम किया गया था।