scriptClass 12 student accuses teacher of harassing her | 12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप | Patrika News

12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

locationधौलपुरPublished: Oct 18, 2023 05:36:49 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसई नवाब का मामला

- प्रिंसीपल को सौंपे गए ज्ञापन में छात्रा ने दी आत्महत्या की धमकी

Class 12 student accuses teacher of harassing her
धौलपुर. जिले में बसई नवाब कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षिका पर अपनी ही कक्षा की छात्रा को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा में अध्यनरत भूगोल विषय की छात्रा सहित परिजनों ने विद्यालय पहुंच प्रिंसीपल को लिखित में शिकायत सौंपी है। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका की ओर से उसके साथ दुव्र्यवहार करते हुए आए दिन प्रताडि़त किया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.