scriptकलक्टर सख्त, आमजन की सुनवाई के लिए लगाएं बोर्ड | Collector Hard, Find Board for the mass hearing | Patrika News

कलक्टर सख्त, आमजन की सुनवाई के लिए लगाएं बोर्ड

locationधौलपुरPublished: Jul 04, 2019 07:57:36 pm

Submitted by:

Mahesh gupta

जिला कलक्टर नेहा गिरी ने गुरुवार को उपखण्ड कार्यालय धौलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपखण्ड कार्यालय से जारी पत्र तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त विकास अधिकारी धौलपुर को उनकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करें।

dholpur news dholpur

कलक्टर सख्त, आमजन की सुनवाई के लिए लगाएं बोर्ड

कलक्टर सख्त, आमजन की सुनवाई के लिए लगाएं बोर्ड
धौलपुर. जिला कलक्टर नेहा गिरी ने गुरुवार को उपखण्ड कार्यालय धौलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपखण्ड कार्यालय से जारी पत्र तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त विकास अधिकारी धौलपुर को उनकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करें। सीआरपीसी 107/116 एवं 133 के दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सहायक कर्मचारी कलाधर की मृत्यु उपरान्त उनकी पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं कार्यालय में लम्बित अंकेक्षण आक्षेपों के निस्तारण करने के साथ ही समय-समय पर भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में दायर न्यायालय प्रकरणों, राजस्व संबंधी पत्रावलियों, रास्ता संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, भूमि विभाजन, नामान्तरण, पत्थर गढ़ी, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उपखण्ड के आमजनों की समस्या सुनकर उनके समाधान करने के लिए प्रतिदिन का समय निश्चित करते हुए सुनवाई करने का बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड कार्यालय का कोषाधिकारी द्वारा अवलोकन कराया जाकर कार्यालय में पर्दे, लाइट इत्यादि का कार्य कराएं। उपखण्डाधिकारी भंवर लाल कांसोटिया ने विभागीय पत्रावलियों की जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो